आंध्र प्रदेश से पूवर्ती गांव पहुंचा हिड़मा का शव: CRPF कैम्प में रखा गया, थोड़ी देर बाद परिजनों को सौंपा जायेगा
कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के शव को आंध्र प्रदेश से सुकमा जिले के पूवर्ती में लाया गया है। कुछ देर बाद परिवार वालों को शव सौंपा जायेगा।
आंध्र प्रदेश से पूवर्ती पहुंचा हिड़मा का शव
गणेश मिश्रा- बीजापुर। कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के शव को सुकमा के जिले के गृहग्राम पूवर्ती में लाया गया है। शव को गुरुवार सुबह आंध्र प्रदेश से लाकर पूवर्ती के CRPF कैम्प में रखा है। कुछ देर बाद यहां से हिडमा के शव को उसके घर तक पहुंचाया जायेगा। मंगलवार को आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम जिले के जंगलों में हुए एक मुठभेड़ में हिड़मा अपनी पत्नी राजे समेत 6 साथियों के साथ मारा गया था।
मंगलवार को सुकमा जिले की सीमा से लगे आंध्रपदेश के अल्लूरी सीतारामराजू ज़िले के मारेडुमिली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने हिड़मा को उसकी पत्नी के साथ मार गिराया। इसी के साथ बस्तर में दशकों से दहशतगर्दी फ़ैलाने वाले चेहरे का अंत हो गया है। बस्तर आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि, नक्सली विरोध अभियान में आज का दिन एक निर्णायक साबित हुआ है। आंध्रा- छत्तीसगढ़ सीमा पर हुए मुठभेड़ में माड़वी हिडमा को आंध्रा के सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
हिडमा ने नहीं सुनी मां की अपील, अब मारा गया
बस्तर आईजी ने बताया था कि, माड़वी हिडमा ताड़मेटला सहित बड़े नक्सली वारदात में शामिल था। सुरक्षाबलों ने हिडमा से मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी। हिडमा ने अपनी मां की अपील को नहीं सुना इसलिए अब वह मारा गया। हिडमा के अंत के साथ ही नक्सलियों के रीढ़ की हड्डी टूट गई है। वहीं इस दौरान बस्तर आईजी ने शेष बचे नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी।