ITBP जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल: भालू के हमले से घायल ग्रामीण को जंगल से उठाकर पहुंचाया हॉस्पिटल

अबूझमाड़ में भालू के हमले से घायल ग्रामीण को ITBP मेडिकल टीम की 44वीं बटालियन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कराया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-01 12:38:00 IST

घायल ग्रामीण का उपचार करते ITBP जवान

इमरान खान - नारायणपुर। जिले के दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा वन्यजीव हमला हुआ। ग्राम हरबेल निवासी गाओ पोटाई पर जंगल में भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) की 44वीं बटालियन सक्रिय हो गई।

COB जटलूर को मिली सूचना, तुरंत निकली रेस्क्यू टीम
सुबह जैसे ही COB जटलूर को घटना की जानकारी मिली, एक त्वरित रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया। कठिन जंगलों और उबड़-खाबड़ रास्तों के बावजूद जवान जल्द ही घटनास्थल पहुँचे और घायल ग्रामीण को सुरक्षित जटलूर कैंप तक लेकर आए।

ITBP मेडिकल टीम ने दिया प्राथमिक उपचार
जटलूर कैंप पहुँचने के बाद ITBP के मेडिक सोहन लाल, काशीदेव दर्शन् और विकास कुमार ने घायल गाओ पोटाई को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया। समय रहते मिले उपचार से उसकी हालत स्थिर हुई।


एम्बुलेंस मंगाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया
कम्पनी कमांडर शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए थाना ओरछा से तुरंत एम्बुलेंस मंगाई गई। ITBP के 12 जवानों ने मिलकर ग्रामीण को स्वास्थ्य केंद्र ओरछा तक सुरक्षित पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

अबूझमाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में ITBP की निरंतर सहायता
अधिकारियों ने बताया कि ITBP दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में ग्रामीणों को सुरक्षा, आपातकालीन सहायता, और मानवीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। उनकी तेजी और संवेदनशीलता ने एक बार फिर एक ग्रामीण की जान बचाई।

ग्रामीणों ने की ITBP की सराहना
इस त्वरित और मानवीय रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ITBP टीम की जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे क्षेत्रों में ITBP ही आम लोगों का सबसे बड़ा सहारा है।

Tags:    

Similar News