श्रृंगी ऋषि स्कूल में सजेगा स्मृतियों का मंच: 18 जनवरी को होगा गुरुजन और पूर्व छात्र स्नेह सम्मेलन, 1970- 2010 बैच के विद्यार्थी और शिक्षक होंगे एकत्र

पीएम श्री श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल शनिवार को गुरुजन एवं भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का भव्य स्नेह सम्मेलन (एलुमिनी मीट) का आयोजित किया जाएगा।

Updated On 2026-01-17 17:11:00 IST

श्रृंगी ऋषि स्कूल में सजेगा स्मृतियों का मंच

गोपी कश्यप- नगरी। पीएम श्री श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल शनिवार को गुरुजन एवं भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का भव्य स्नेह सम्मेलन (एलुमिनी मीट) का आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में विशेष उत्साह का माहौल बना हुआ है, वहीं आयोजन समिति द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

इस सम्मेलन में वर्ष 1970 से 2010 तक विद्यालय में अध्ययन कर चुके हजारों भूतपूर्व छात्र-छात्राएं तथा 2010 से पूर्व सेवाएं दे चुके शिक्षकगण एक ही मंच पर एकत्रित होंगे। वर्षों बाद अपने गुरुजनों और सहपाठियों से मिलना सभी के लिए भावुक क्षण होगा, जहां स्मृतियों का सैलाब उमड़ेगा और विद्यालय जीवन की अनमोल यादें पुनः जीवंत होंगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुरु-शिष्य परंपरा को सशक्त बनाना, पूर्व विद्यार्थियों के बीच आपसी संवाद स्थापित करना तथा समाज के लिए सकारात्मक प्रेरणा का संदेश देना है। 


प्रतिभागी अपनी जीवन यात्रा का करेंगे जिक्र
सम्मेलन के दौरान प्रतिभागी अपने छात्र जीवन के अनुभव, संघर्ष, सफलता की कहानियां और जीवन यात्रा साझा करेंगे, जिससे वर्तमान विद्यार्थियों को दिशा और आत्मबल प्राप्त होगा। आयोजन समिति द्वारा मंच व्यवस्था, स्वागत, पंजीयन, भोजन, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अनुशासन व्यवस्था को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने हेतु सभी कार्य योजनाबद्ध ढंग से संपन्न किए गए हैं।

कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों का कहना है कि यह स्नेह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने वाला भावनात्मक सेतु सिद्ध होगा। यह सम्मेलन सौहार्द, सम्मान, स्मृतियों और प्रेरणा के संगम के रूप में विद्यालय के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने जा रहा है। 


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कमल डागा, अशोक संचेती, अनिल छाजेड़, नागेन्द्र शुक्ला, विमल मिश्रा, डोमार सिंह ध्रुव, रिखब सोनी, जियाउद्दीन रिजवी, भानेंद्र सिंह ठाकुर, बलजीत छाबड़ा, पेमन स्वर्णबेर, प्रदीप छाजेड़, विक्की खनूजा, चलेश्वरी साहू, प्रभा साहू, ममता खालसा, ललित शर्मा, विनय नाग, बसंत हिरवानी, अजय छाजेड़, सचिन भंसाली, दीनदयाल यादव, अंकित संचेती, अनवर खान, दीपक शर्मा, सच्चिदानंद स्वर्णबेर सहित जनभागीदारी व शाला विकास समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा है।

Tags:    

Similar News

मोहला जिला भाजपाध्यक्ष बन बैठे न्यायाधीश: प्रशासन जिनके खिलाफ कर रहा था जांच, उनको आम माफी का कर दिया ऐलान

वाहन खराब होने पर गौ तस्करी का हुआ खुलासा: वंश से भरे पिकअप को पकड़कर पुलिस को सौंपा