सनकी आशिक की करतूत: दीपका में रानू साहू की हत्या एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने की, डाग की मदद से पुलिस ने हत्यारे को पकड़ा

कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय रानू साहू की हत्या का खुलासा, एकतरफा प्रेम में राहुल जोगी ने घर में अकेली रानू की हत्या की, पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से आरोपी को पकड़ा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-17 15:39:00 IST

दीपका पुलिस ने आरोपी राहुल जोगी को किया गिरफ्तार

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय रानू साहू की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। लेकिन घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वजह एकतरफा प्रेम था।

नागिन जोरखी बस्ती में मिली थी युवती की लाश
घटना दीपका थाना अंतर्गत नागिन जोरखी बस्ती की है, जहां 24 वर्षीय रानू साहू घर में मृत मिली। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की।


डॉग स्क्वाड ने दिलाई बड़ी सफलता
हत्या की प्रकृति गंभीर होने पर पुलिस ने डॉग स्क्वाड को बुलाया। डॉग स्क्वाड ने जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पुलिस को सीधे आरोपी तक पहुंचा दिया।

राहुल जोगी निकला हत्यारा- एकतरफा प्रेम बना कारण
जांच के दौरान पुलिस आरोपी राहुल जोगी तक पहुंची, जिसने पूछताछ में कबूल किया कि वह रानू साहू से एकतरफा प्रेम करता था। घर में अकेली पाकर उसने रानू की निर्मम हत्या कर दी।


घटना के समय घर में अकेली थी रानू
हत्या के वक्त रानू के माता-पिता कार्यस्थल पर गए हुए थे। इस स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दे दिया।

डॉग स्क्वाड रहा अहम- थाना प्रभारी
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा कि, इस मामले को सुलझाने में डॉग स्क्वाड ने बेहद अहम भूमिका निभाई, जिसने आरोपी तक पहुँचने में पुलिस की मदद की।

Tags:    

Similar News

मोहला जिला भाजपाध्यक्ष बन बैठे न्यायाधीश: प्रशासन जिनके खिलाफ कर रहा था जांच, उनको आम माफी का कर दिया ऐलान

वाहन खराब होने पर गौ तस्करी का हुआ खुलासा: वंश से भरे पिकअप को पकड़कर पुलिस को सौंपा