छिपली को मिली विकास कार्यों की सौगात: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन, क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर

नगरी ग्राम पंचायत छिपली में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ह्रदय साहू ने तीन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

Updated On 2025-09-19 11:26:00 IST

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के साथ सभी ग्रामीण जन

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी ग्राम पंचायत छिपली में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हृदय साहू ने 18 सितंबर को ग्राम पंचायत छिपली में प्रायोगिक प्राथमिक शाला परिसर में प्रार्थना शेड सहित तीन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।

इसमें प्राथमिक शाला में प्रार्थना शेड निर्माण, कोसुम तालाब महावीर पारा स्थित शिव मंदिर के पास टीन शेड, तथा साहू सदन के पास टीन शेड का निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर ग्राम सरपंच लिकेश्वरी पोटाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू, उपसरपंच घेवरचंद साहू, पूर्व सरपंच संत नेताम, गणेश राम नागर्ची, साहू समाज अध्यक्ष महेश्वर साहू और महाकाल मंदिर के पुजारी गोबिंद सोम विशेष रूप से उपस्थित रहे।


बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ग्रामीण
कार्यक्रम में टिकेश नवरंग, कर्ण कोषारे, पंचगण डमरू सोम, रूप कश्यप, भोज बोरघरिया, संतुलाल टंडन, दुर्गा सार्वा, सारिका कश्यप, रमशीला सोम, कमलेश्वरी सोम, ईश्वरी कोषमा, लता नवरंग, पुष्पा टंडन, सुशीला टंडन, रम्भा कोषरे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


स्कूली छात्र-छात्राएं भी हुए शामिल
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं दुलेश्वरी चंद्रवंशी, हेमपुष्पा साहू, साधना कश्यप तथा स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News