खेलो छत्तीसगढ़ यूथ गेम्स: कराटे में पांच सिल्वर-गोल्ड लेकर मोहला ने हासिल किया दूसरा स्थान
दो दिवसीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 का भव्य आयोजन मुंगेली जिले में आयोजित हुआ। मोहला की बेटियों ने यहां अपना परचम लहराया।
बेटियों ने लहराया जीत का परचम
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। जिला मुंगेली स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की ओर से पांच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में जिले की बेटियों ने जीत का परचम लहराया है। पूरे प्रतियोगिता में मोहला-मानपुर- अंचौकी की बेटियों ने कुल पांच पदक सहित दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिससे जिले का गौरव बढ़ा है। क्रमशः आमाटोला की सावित्री धुर्वे, पाटनवाड़वी की अरुणा जाड़े एवं ग्राम सरोली की चांदनी सोरी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।
गौरी हारमें ने जीता रजत पदक
वही ग्राम परालझरी की ममता नूरेटी एवं ग्राम पाटनवाड़वी की गौरी हारमें को रजत पदक प्राप्त हुआ है। विधानसभा एवं जिले का गौरव बढ़ाने पर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने प्रतिभागी बेटियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।