जनजातीय विकास की बड़ी समीक्षा: ST आयोग अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी आज मोहला दौरे पर करेंगे बैठकें

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी आज मोहला जिले के दौरे पर हैं वे जनजातीय विकास योजनाओं, हितग्राही लाभ और विभागीय प्रगति की समीक्षा करेंगे।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-09 11:45:00 IST

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी

एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। जिले में सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रूपसिंह मंडावी का एक दिवसीय प्रवास बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे 8 दिसंबर की रात से ही मानपुर मुख्यालय में रुके हुए हैं और 9 दिसंबर को पूरे दिन जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जनजातीय समाज के उत्थान, हितग्राही लाभ वितरण और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा इस दौरे का मुख्य उद्देश्य है।

जनजातीय समाज के प्रमुखजनों से करेंगे संवाद
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंडावी सुबह 11 बजे विश्रामगृह मानपुर में जनजातीय समाज के प्रमुखजनों से भेंट एवं संवाद करेंगे। इस दौरान वे समाज की समस्याओं, मांगों और सरकारी योजनाओं के जमीनी असर को समझने के लिए सीधी चर्चा करेंगे। स्थानीय मुद्दों को सुनने और समाधान की दिशा में मार्गदर्शन देने की भी उम्मीद की जा रही है।

दोपहर 3 बजे विभागीय समीक्षा बैठक
दोपहर 3 बजे जिला कार्यालय स्थित सभाकक्ष में वे विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें अनुसूचित जनजातियों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं- शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास, वनाधिकार और कौशल विकास की विस्तृत समीक्षा होगी। अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए जाने की संभावना है।

जनजातीय विकास को गति देने की तैयारी
अध्यक्ष मंडावी का यह दौरा जिले में जनजातीय विकास से जुड़ी योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने तथा हितग्राहियों तक लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन भी उनकी समीक्षा बैठक को लेकर पूरी तरह तैयार है।

Tags:    

Similar News

कमिश्नरेट का पहला सप्ताह: अभी भी पुराने सिस्टम से दर्ज हो रहे अपराध

भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा: जिला अध्यक्ष के साथ महामंत्रियों की सूची भी जारी

दिव्यांग बनकर अधिकारी बनने आए 13 अभ्यर्थी गायब: नौकरी देने दूसरी बार बुलाया, फिर भी नहीं आए