गांव में हफ्ते भर से ब्लैकआउट: गुस्साए ग्रामीणों ने किया सब स्टेशन का घेराव, बिजली दुरुस्त करने की मांग

गांव में एक सप्ताह से बिजली कि समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों सैकड़ों की संख्या में मूसलाधार बारिश के बीच कौड़ीकसा सब स्टेशन पहुंचकर पावर हाउस का घेराव कर दिया।

Updated On 2025-09-27 20:05:00 IST

महिलाओं ने किया सब स्टेशन का घेराव

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी विकासखंड के ग्राम नीचेकोहडा में विगत एक सप्ताह से बिजली कि समस्या से जूझ रहे हैं। शनिवार को ग्रामीणों सैकड़ों की संख्या में मूसलाधार बारिश के बीच कौड़ीकसा सब स्टेशन पहुंचकर पावर हाउस का घेराव कर दिया।

उल्लेखनीय है कि, नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम नीचेकोहडा में भागवत पुराण तथा कई तरह के धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही मुसलाधार बारिश मे गांव में अंधेरा कायम है। गांव में बिजली सप्लाई ठप्प होने के कारण ग्रामीणों को दोनों समय का पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रहा है, विगत पांच छः दिनों से गांव में पर्याप्त बिजली ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। शिकायत कर कर के थक चुके महिला पुरुष ग्रामीणों ने आज देर शाम भारी बारिश के बीच सब स्टेशन कौड़ीकसा पहुंचकर कार्यलय का घेराव कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ बेहद नारेबाजी करते हुए सब स्टेशन का घंटो घेराव किये हुए थे। ग्रामीणों के द्वारा पावर हाउस का घेराव की खबर पाकर अंबागढ़ चौकी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची। 

कर्मचारियों को हटाने की मांग
कौड़ीकसा विद्युत विभाग में वर्षों से कर्मचारी जमे हुए हैं। नीचेकोहडा गांव की सरपंच रोशनी कोमा और उप सरपंच सुजानिक निर्मलकर ने बताया कि वर्षों से कौड़ीकसा विद्युत विभाग में कर्मचारी जमे हुए हैं। जिनकी कार्य प्रणाली से पूरा वनांचल क्षेत्र परेशान है। ऐसे में उनका सब्र टुट गया है। इसलिए वे लोग पर्याप्त बिजली के लिए भारी बारिश के बीच सब स्टेशन का घेराव किया है।

पद स्थापना पर नहीं रहते अफसर
ग्रामीणों ने बताया कि कौड़ीकसा सब स्टेशन में पदस्थ संबंधित सब इंजीनियर यहां निवास नहीं करते हैं। दूसरी जगह से वे कौड़ीकसा विद्युत विभाग का काम देख रहे हैं, सब स्टेशन में कोई शिकायत सुनने के लिए कर्मचारी भी नहीं है।

Tags:    

Similar News