विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वज यात्रा: मां महामाया मंदिर में हुआ समापन, पूजा- अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए मांगी खुशहाली
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की 200 किमी ध्वज यात्रा का मां महामाया के दरबार में समापन हुआ। इस दौरान उन्होंने मां महामाया महामाया के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला
प्रेम सोमवंशी- कोटा। नवरात्र की षष्ठी तिथि पर छत्तीसगढ़ के बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की 200 किमी ध्वज यात्रा का रतनपुर में मां महामाया के दरबार में समापन हुआ। रविवार की शाम यह यात्रा रतनपुर पहुंची, जहां मां महामाया के दर्शन कर इसका समापन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप भी पदयात्रा में शामिल हुए और पदयात्रियों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
रविवार सुबह 11 बजे विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना। इसके बाद यात्रा के छठवें दिन का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा सेंदरी लोफंदी, अमतरा, पेंडरवा, रानीगांव और मदनपुर होते हुए रात आठ बजे रतनपुर के महामाया मंदिर पहुंची।वनमंत्री केदार कश्यप ध्वज यात्रा में शामिल होने विशेष रूप से पहुंचे।
मां महामाया का लिया आशीर्वाद
सुशांत शुक्ला ने पदयात्रियों के साथ पैदल चलकर मंदिर में देवी का आशीर्वाद लिया। विधायक शुक्ला ने उन्हें चुनरी भेंट की। मंत्री कश्यप ने ध्वज यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि नवरात्रि काल में पदयात्रा करना कठिन साधना है। मां महामाया देवी इस यात्रा से पूरे प्रदेश में सनातन संस्कृति की अविरल धारा प्रवाहित करें, यही कामना है।
विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधायक सुशांत शुक्ला को फोन कर ध्वज यात्रा की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे नवरात्रि काल में प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी रही। गांव, गली और मोहल्लों से होकर देवी मंदिरों व शक्तिपीठों तक पैदल चलना अत्यंत उल्लेखनीय कदम है।
सुशासन रथ विकास के रास्ते खोलता रहेगा- शुक्ला
यात्रा के समापन पर विधायक शुक्ला ने कहा कि, आदिशक्ति महामाया देवी प्रदेश और बेलतरा विधानसभा के सभी क्षेत्रवासियों को सुख-समृद्धि और दीर्घायु जीवन प्रदान करें। लोगों के सहयोग से 171 किलोमीटर की यात्रा का संकल्प 200 किलोमीटर से अधिक पूरा हुआ। शुक्ला ने कहा कि, विकसित बेलतरा का यह सुशासन रथ आगे भी क्षेत्र में विकास के रास्ते खोलता रहेगा।