ट्रेड लाइसेंस शुल्क में भारी वृद्धि: चैंबर ने जताया विरोध, कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम निर्णय

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नए ट्रेड लाइसेंस को लेकर शुल्क संरचना में मनमानी वृद्धि का विरोध किया है।

Updated On 2025-12-01 12:49:00 IST

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स 

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नए ट्रेड लाइसेंस को लेकर शुल्क संरचना में मनमानी वृद्धि का विरोध किया है। संरचना शुल्क 4 से 6 रुपए निर्धारित की गई है, पहले 630 का स्थिर शुल्क लिया जाता था, जो अब 1000 वर्गफीट के तिमंजिला प्रतिष्ठान पर करीब 18,000 रुपए तक पहुंच रहा है। यह छोटे व्यापारियों पर असंगत आर्थिक बोझ है। छत्तीसगढ़ ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की बैठक बॉम्बे मार्केट स्थित चौधरी देवीलाल व्यापार एवं उद्योग भवन में हुई। जहां कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें चैंबर के आजीवन सदस्यों का सदस्यता शुल्क 31 मार्च 2026 तक यथावत 3500 रुपए, इसके बाद सदस्यता शुल्क में संशोधन किया जाएगा।

नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए भवन के लिए 5 हजार वर्गफीट जमीन की जानकारी दी गई।छत्तीसगढ़ ऑफ कॉमर्स कार्यकारिणी की दूसरी बैठक शनिवार को चैंबर कार्यालय के सभा भवन में हुई। इसमें नए ट्रेड लाइसेंस को लेकर छोटे व्यापारियों पर जबरिया बोझ बताया गया। इसके विरोध में चैंबर एकमत रहा। विषय सूची के अनुसार बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई, जिसमें पिछली कार्यकारिणी बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन के बाद 247 नए सदस्यता आवेदन पत्रों की समीक्षा के बाद स्वीकृति दी गई। 113 सदस्यों द्वारा प्रस्तुत फर्म नाम परिवर्तन, स्थान परिवर्तन एवं प्रतिनिधि परिवर्तन से संबंधित आवेदन पर चैंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी की अनुमति से अन्य विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

स्वदेशी उत्पादों की ओर आम जनता का बढ़ा है रुझान
बैठक में यह निर्देशित किया गया कि, चैंबर द्वारा 31 मार्च 2026 तक जारी किए गए 50% अंशदान का आय-व्यय प्रतिवेदन 30 जून 2026 तक जमा करना अनिवार्य होगा तथा सभी इकाईयां अपने बैंक खातों का विवरण भी उपलब्ध कराएं। प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा स्वदेशी अपनाने की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया गया कि आया त्योहार चलो बाजार ' जैसे अभियानों से स्वदेशी उत्पादों की ओर आम जनता का रुझान बढ़ा है। बैठक में डीआरयूसीसी रायपुर में सदस्य के रूप में नामांकित होने पर चैंबर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन एवं जितेंद्र शादीजा को सम्मानित किया गया।

छोटे व्यापारियों के लिए चैंबर प्रतिबद्ध : थौरानी

चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा छोटे व्यापारियों के हित में चैंबर सदैव प्रतिबद्ध है और नियमित रूप से कार्यशालाएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि चैंबर एवं छत्तीसगढ़ बार एसोसिएशन की 4 घंटे की मैराथन संयुक्त बैठक से छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। इस अवसर पर चैंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया, संरक्षक पूरनलाल अग्रवाल, लालचंद गुलवानी, सलाहकार सरल मोदी, अरविंद जैन, लखमशी पटेल, अशोक मलानी, गुरजीत सिंह संधू, चेयरमैन गोपालकृष्ण अग्रवाल, वाइस चेयरमैन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी, विकास आहूजा, अमर सुल्तानिया एवं बिलासपुर, दुर्ग, मिलाई, कोरिया, मुंगेली, दल्ली राजहरा, बालोद, महासमुंद, अंबिकापुर, कोरिया, सारंगढ़, तिल्दा, भाटापारा, बेमेतरा, धमतरी, सक्ती, बाराद्वार, बरमकेला, कोरबा, कांकेर, सरायपाली, महासमुंद, नैला, जांजगीर, मनेंद्रगढ़ समेत पूरे प्रदेश के इकाई अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News