3 सितंबर को खुलेंगे मां लिंगेश्वरी मंदिर के पट: संतान प्राप्ति की कामना लेकर पहुंचे भक्त, साल में सिर्फ एक दिन होता है दर्शन
कोंडागांव जिले में स्थित माँ लिंगेश्वरी के पट एक दिन के लिए ही 3 सितंबर को खुलेंगे। इस दौरान पट खुलने से पहले ही भक्तों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
गुफा में विराजित मां लिंगेश्वरी
कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्थित माँ लिंगेश्वरी मंदिर के पट 3 सितंबर को खुलेंगे। हर साल की तरह इस साल भी सुबह 5 बजे एक दिन के लिए माई का द्वार खुलेगा। इसी कड़ी में संतान प्राप्ति के दरबार में दो दिन पहले ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं इसको लेकर छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश और ओडिशा के भक्त भी पहुंच रहे हैं।
माँ लिंगेश्वरी कोंडागांव जिले में फरसगांव विकास खंड के ग्राम आलोर झाटीबन के पहाड़ों की गुफा में विराजमान है। 3 सितंबर की देर रात्रि तक माँ के दर्शन होंगे। इसके पहले ही 300 से अधिक भक्तों की कतार देखने को मिल रही है।
संतान प्राप्ति की कामना होती है पूरी
आलोर गांव के झाटीबन के पहाड़ों की गुफा में मां लिंगेश्वरी का एक रहस्यमयी मंदिर है। यह मंदिर साल में केवल एक दिन के लिए भाद्रपद मास की नवमी के बाद पहले बुधवार को खुलता है। मंदिर में हर साल सैकड़ों लोग संतान प्राप्ति की कामना को लेकर आते हैं। कहते हैं कि, जो कोई सच्ची श्रद्धा से माता के सामने संतान प्राप्ति की कामना करता है उसकी मन्नत जरुर पूरी होती है।