लुत्ती डेम हादसे पर खैरवार समाज में आक्रोश: नेशनल हाईवे किया जाम, पीड़ित परिवार को मुआवजा, नौकरी देने की मांग
बलरामपुर जिले के लुत्ती डेम हादसा मामले में खैरवार समाज ने एनएच में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की।
नेशनल हाईवे में प्रदर्शन करते हुए खैरवार समाज के लोग
कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के लुत्ती डेम हादसे को लेकर खैरवार समाज ने एनएच- 343 को चक्काजाम किया। इस दौरान समाज के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके कारण करीब एक घंटे तक एनएच में आवागमन बाधित रहा। लोगों ने डेम हादसे में जान गवाने वाले पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
मिली जानकरी के अनुसार, गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान उन्होंने डेम हादसे में पीडित परिवार को 50 लाख और घायल परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शिक्षा के आधार पर सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। वहीं लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग रखी है।
मौके पर आला अफसर रहे मौजूद
यह धरना प्रदर्शन तातापानी बस स्टैंड के पास किया गया था। जिसमें प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त मकानों के तत्काल निर्माण और दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान मौके पर एसडीएम और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही।