राजधानी में लेडी डॉन की गुंडागर्दी: छात्र-छात्राओं को फ्लैट में बंधक बनाकर पीटा, साथियों ने की अश्लील हरकतें, 5 गिरफ्तार
रायपुर में लेडी हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने आधा दर्जन छात्राओं को बंधक बनाकर मारपीट की। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर पूजा और उसके साथी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महिला लेडी हिस्ट्रीशीटर की दबंगई सामने आई है। यहां के कमल विहार इलाके में दो छात्राओं और उनके भाई को घर में बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपी ने खुद को महिला SI बताकर सभी को प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया। इसके बाद आरोपियों ने धमकाते हुए 25 हजार रूपये कैश और लैपटॉप, मोबाइल,समेत करीब डेढ़ लाख का सामान भी लूट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। पूरे घटना को हिस्ट्रीशीटर लेडी बदमाश मोनिका सचदेवा और उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी हिस्ट्रीशीटर लेडी बदमाश मोनिका सचदेवा और उसके साथियों ने सभी बंधकों से मारपीट भी किया है। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस में शिकायत नहीं करने की भी धमकी दी।
5 गिरफ्तार, दो फरार
इस मामले में पुलिस ने मोनिका सचदेवा समेत गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मोनिका का भाई मोनू सचदेवा और करण साहू फरार बताया जा रहा है। सभी के खिलाफ डकैती और छेड़छाड़ की धाराओं में मुजगहन थाना में FIR दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
मुजगहन पुलिस के मुताबिक अमलीडीह स्थित साईं ड्रीम कॉलोनी की में एक युवती अपनी अन्य सहेलियों के साथ किराये के मकान में रहती है। वहीं उसका भाई कमल विहार में रहता है जिसकी तबीयत ख़राब थी। इस दौरान युवती अपनी सहेली के साथ भाई को खाना और दवाई देने के लिए कमल विहार गई हुई थी।
पुलिस अधिकारी बताकर लगाया आरोप
दवाई छोड़कर आते समय लिफ्ट में हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा और उसके साथ से मुलाकात हो गई। इस दौरान सभी नशे में थे तभी पूजा ने युवती से बातचीत करते हुए पूछा कि, तुम कहाँ रहती है तो छात्रा ने बताया कि, वह अपने भाई के पास आई हुई थी। इसी बीच पूजा ने खुद को महिला पुलिस अधिकारी बताते हुए छात्रा को गलत काम में शामिल होने का आरोप लगाया।
जमकर की मारपीट
इसके बाद आरोपी ने उसे अपने भाई के पास ले जाने के लिए कहा तब डरी सहमी छात्रा अपने भाई के पास लेकर गई। इस दौरान कमरे में उसके भाई और तीन दोस्त भी मौजूद थे। जिन्हें पूजा ने कमरे में बंधक बना दिया और गलत काम में शामिल होने की बात कहते हुए जमकर मारपीट की। वहीं पैसे की भी मांग की। उस समय छात्रों के पास जितना पैसा था उसे आरोपियों को दे दिया।
जानिए कौन है हिस्ट्रीशीटर पूजा
पूजा सचदेवा के खिलाफ राजधानी के अलग- अलग थानों में मामले दर्ज है। इनमें हत्या, मारपीट, बलवा, सट्टेबाजी और गांजा तस्करी के मामले शामिल है। वहीं आरोपी पूजा 18 मामलों में अब तक जेल जा चुकी है। इसके अलावा साल 2017 में संतोष दुबे हत्याकांड में गिरफ्तार हुई थी।