डूबने से मासूम की मौत: साइकिल चलाते घर से निकला और वापस नहीं लौटा, तालाब में तैरता मिला शव
धमतरी जिले में एक चार साल का मासूम बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
मृत बालक प्रिंसकुमार ध्रुव
यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है। जहां एक चार साल का मासूम बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना शाम 05 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मासूम अपने घर से साइकिल चलाते हुए अपनी मां के साथ निकला था, जो लौटकर नही आया। देर शाम तक गांव के अलावा आसपास गांवो में पतासाजी की गई, लेकिन बालक गांव के ही तालाब में दिखाई पड़ा।
मिली जानकारी अनुसार, भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम सौराबांधा में सोमवार की शाम चार वर्षीय बालक प्रिंसकुमार पिता जयप्रकाश ध्रुव की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। पड़ोसियों की माने तो मृतक की मां शाम को स्कूल के पास तालाब पार में बने सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए निकली तभी उनका बेटा प्रिंस भी अपनी छोटी साइकिल में सवार अपनी मां के साथ निकला था। मां शौच के बाद बेटे को नही देखी तो साइकिल चलाते कहीं चला गया होगा। यह सोचकर घर वापस लौट गई। देरशाम तक जब बच्चे का पता नही चला तो परिजनों ने छानबीन शुरू की।
आसपास के गांवों में भी की गई पतासाजी
बालक साइकिल सवार होकर घर से निकला था तो परिजनों ने साइकिल चलाते प्रिंस को कहीं अन्य गांव न चले जाने की आशंका में आसपास के गांवों में भी पतासाजी की। देर तक कोई खोज खबर नही मिलने पर ग्रामीणों की मदद से फिर स्कूल के पास लगे तालाब की निगरानी की गई तो, साइकिल तालाब पार दिखाई दिया। आशंका होने पर टार्च की मदद से तालाब में खोजबीन किया गया, तो बालक प्रिंस का शव तालाब में ही डूबता नजर आया। जिसे बाहर निकालकर ग्राम कोटवार के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई।
मासूम की मौत से गांव में मातम
उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा और कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। फिलहाल, लोगों के मन मे यह सवाल उठ रहा है कि, बालक तालाब में क्यो उतरा था? क्या उनके साथ और भी कोई उनका साथी था या खुद तालाब में हाथ पैर धोने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। बहरहाल मासूम की मौत की खबर से गांव में मातम छाया हुआ है।