पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन: छात्रों को दी गई करियर गाइडेंस, सैकड़ों अभिभावक और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

कोरबा में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में ‘पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन’ और ‘कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग कार्यशाला’ का आयोजन हुआ।

Updated On 2025-12-04 14:13:00 IST

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के अंतिम छोर पर स्थित बांगों डुबान क्षेत्र के वनांचल ग्राम सिमगा में शिक्षा की एक नई सुबह देखने को मिली। जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 'पालक-बालक-शिक्षक सम्मलेन' और 'कैरियर गाइडलाइन्स कॉउंसलिंग कार्यशाला' का भव्य आयोजन हुआ।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी, पालक, शिक्षक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण एक मंच पर जुटे और बच्चों के भविष्य निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास और उन्नति के लिए "पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन" सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुए शिक्षा सम्मेलन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ उनके पालक और ग्रामवासी एकजुट हुए तथा अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए संकल्प लिए।


डॉ. पवन ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा ने आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में शिक्षा पूरी कर अपने पसंदीदा कैरियर को चुनकर अपने भविष्य का निर्माण करने को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों, पालकों और ग्रामवासियों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्वान् सिंह मरकाम जिला पंचायत सदस्य ने पालकों को अपने बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम को जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा की अध्यक्ष माधुरी देवी तंवर और भारत सिंह सिदार जनपद सदस्य ने भी सम्बोधित कर विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किए।


लक्ष्य को पूरा करने के लिए एकाग्रचित
इस अवसर पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिमगा के प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाने के उद्देश्यों को बताया। प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों, पालकों तथा ग्रामवासियों से संवाद करते हुए बच्चों की शिक्षा और कैरियर निर्माण के लिए सदैव सजग रहने और विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए निरंतर प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों को केवल अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एकाग्रचित होकर नियमित पढ़ाई करने और परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किए।


कैरियर निर्माण के लिए मिली महत्वपूर्ण जानकारी
विद्यार्थियों और क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को दृष्टिगत कर उनके कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने विभिन्न विभागों तथा संस्थानों के विषय विशेषज्ञ और काउन्सलिंग एक्सपर्ट्स द्वारा 'कैरियर ग़ाईडेन्स काउन्सलिंग कार्यशाला' में प्रमुख रूप से केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोँद्योगिकी संस्थान सिपेट एजुकेशन हब जमनीपाली कोरबा से महेश कुमार टुंडा फेकल्टी, स्वेता जांगड़े सिपेट कोरबा, आईटीआई नोडल केंद्र बालक कोरबा से सुभाष शर्मा प्रशिक्षण अधिकारी, विजय कुमार जांगड़े प्रशिक्षण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुनील पाठक मेडिकल ऑफिसर, स्टेट बैंक लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कोरबा से बी. चंद्रशेखर एफएलसी, कुलेश्वर दास, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कोरबा से चंचल श्रीवास्तव सहायक संचालक, सिद्धार्थ तिवारी सहायक संचालक, पुलिस विभाग कोरबी चौकी से आर. रितेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विद्यार्थियों-युवाओं के कैरियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण जानकारियों को बताया।

न्योता भोज का भी हुआ आयोजन
कार्यक्रम में हायर सेकेण्डरी स्कूल सिमगा के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों के द्वारा करतल ध्वनि से सराहना की गई। इस अवसर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास के लिए "पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन" में उपस्थित पालकों- विद्यार्थियों, शिक्षकों, ग्रामवासियों को प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने शिक्षा जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शाला परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने 'स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' भी आयोजित किया। जिसमें ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के अंत में समुदाय के सहयोग से न्योता भोज आयोजित किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजनों के द्वारा एकसाथ बैठकर भोजन ग्रहण किया गया।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में डॉ. पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, विद्वान सिंह मरकाम जिला पंचायत सदस्य, माधुरी देवी तंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, भारत सिंह सिदार जनपद सदस्य, गायत्री आयाम सरपंच सिमगा, श्याम बाई बिंझवार सरपंच घोंसरा, कृष्णा कुमार सरपंच नवापारा, राजेंदर सिंह मरकाम उपसरपंच सिमगा, सुन्दर लाल आयाम उपसरपंच घोंसरा, सोनसाय आयाम पूर्व सरपंच सिमगा, मनोहर सिंह बिंझवार सरपंच प्रतिनिधि, भुवनेश्वर कुमार पुलस्त सरपंच जामकच्छार, ललित कुमार उइके पूर्व सरपंच छिंदिया, जे.पी.सिंह तंवर सेवानिवृत तहसीलदार, विवेक मारकंडे जिला मंत्री भाजपा, विष्णु साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, संकुल सिमगा - गडरा अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतीराज के जनप्रतिनिधिगण, सरपंच, उपसरपंच, पंचगण-सविता आर्मो, फूलमती मरकाम, गिरिजा सारथी, दयाल साय, बाबूलाल सारथी, लाल सिंह, शाला विकास समिति के अध्यक्ष जय कुमार सिदार, योगेंद्र राजन,अन्य सदस्यगण,गणमान्य नागरिक, पालकगण, ग्रामवासी, विभिन्न विभागों-संस्थानों के अधिकारी, प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह, व्याख्यातागण-दिव्या कुजूर, जाफरीन खान, रमाकांत कुसरो, पुष्पा कुमारी विज्ञान शिक्षक, दीपक कुमारी विज्ञान शिक्षक, सोनम बालन विज्ञान शिक्षक, उमाशंकर टोंडे अतिथि शिक्षक, संकुल समन्वयक विजय ताम्रकार गड़रा, संकुल समन्वयक देवपाल सिंह कँवर सिमगा, तेजराम चंद्रा सिमगा, प्रधानपाठक- उमेंद सिंह पुलस्त, रामेश्वर सिंह कँवर, सुनीता मरावी, छोटेलाल आयम, रूप सिंह आयम,धर्मेंद्र यादव, शिक्षकगण- नन्दकुमार आयाम,संतोष कुमार यादव, गंगाराम देशलहरे, पुष्पेंद्र कुमार कुर्रे, दिलाराम सिदार, करुणा तोमर, रुपसाय धनुवार, अन्य कर्मचारीगण, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, मितानिन, महिला स्वसहायता समूह की सदस्यगण,युवाजन, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भीषम प्रसाद साहू एवं उमाशंकर टोंडे अतिथि शिक्षक ने किया।

Tags:    

Similar News