जीएसटी बचत उत्सव: MLA अनुज शर्मा ने बाजार में लोगों से किया सीधा संवाद, बोले- सुधारों से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था
धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा में छत्तीसगढ़ में जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सीधे जनता तक पहुँचे। इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष अभियान शुरू किया है।
खरोरा बाजार पहुंचे MLA अनुज शर्मा
सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा में छत्तीसगढ़ में जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सीधे जनता तक पहुँचे। इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विधायक अनुज शर्मा ने खरोरा नगर के विभिन्न बाजारों का दौरा कर दुकानदारों और उपभोक्ताओं से संवाद किया तथा सुधारों का असर जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करने की बात कही।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि देश में 22 सितंबर 2025 से नवरात्रि के पावन अवसर पर 'जीएसटी बचत उत्सव' की शुरुआत की गई है। जीएसटी सुधारों का असर सीधे जनता तक पहुँचना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे प्रत्येक बाजार का नियमित भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि कटौती का लाभ केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि उपभोक्ताओं की जेब तक पहुँचे।
जीएसटी दरों की कटौती से आम जनता को मिलेगा सीधा लाभ
श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का दृढ़ संकल्प है कि जीएसटी दरों के सरलीकरण और कटौती से आम जनता को सीधा लाभ मिले। सरकार की प्रतिवद्धता है कि लोगों को आवश्यक वस्तुएँ और भी किफायती दामों पर उपलब्ध हों तथा सुधारों का असर हर घर परिवार में स्पष्ट रूप से महसूस किया जा सके। इस उत्सव के अंतर्गत आमजन के उपयोग की वस्तुओं पर उल्लेखनीय कमी की गई है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे बाजारों में भ्रमण के दौरान व्यापारी बंधुओं को दरों में कमी की पूरी जानकारी दें और उपभोक्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करें।