बड़े तेवड़ा गांव के चर्च लीडर ने की हिंदू धर्म में वापसी: बोले- सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर रची साजिश
बड़े तेवड़ा गांव में हुए बवाल के बाद चर्च के लीडर ने हिंदू धर्म में वापसी करने के बाद कहा कि, सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची थी।
बड़े तेवड़ा गांव का चर्च लीडर
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बड़े तेवड़ा गांव में हुए बवाल के बाद चर्च के लीडर ने हिंदू धर्म में वापसी की है। जहां उन्होंने ईसाई समुदाय, सरपंच समेत कई लोगों पर गांव में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। चर्च के लीडर ने हिंदू धर्म में वापसी करने के बाद कहा कि, बीते दिन हुई हिंसा में हमारे ईसाई समुदाय के लोग मुझे छोड़कर भाग गए। जिसके बाद मैंने गांव के लोगों से चर्चा कर हिंदू धर्म में वापसी की इच्छा जताई। जिसके बाद गांव के लोगों ने माहौल ठीक होने के बाद मैंने मूल धर्म में वापसी की है।
जब चर्च लीडर यह सवाल पूछा गया कि, धर्म परिवर्तन कैसे करते हैं तो उन्होंने बताया कि, जैसे किसी की तबियत खराब है तो उसे बुलाते हैं और उसके लिए प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना के बाद बहुत लोगों मन में यह भय रहता है कि, भूत- प्रेत दुबारा मत आ जाए। ऐसे में हम कहते हैं कि, दुबारा फिर तुम्हें यह समस्या होगी। ऐसे में लोग फिर धर्मांतरित होकर इसी धर्म का अनुसरण करने लगते हैं। दो- तीन साल से मैं भी इसी से जुड़ा हुआ था। मेरा वीडियो वायरल होने के बाद 20-25 परिवार मेरे संपर्क में हैं, उसमें से कुछ लोग वापस आना चाह रहे हैं।
गांव के लोगों ने किया था मना
बड़े तेवड़ा गांव में हुई हिंसा को लेकर जब सवाल पूछा गया कि, यह घटना सुनियोजित थी कि, नहीं! इस पर उन्होंने कहा कि, चर्च के लीडर ने कहा कि, सरपंच ने जबरदस्ती शव को दफनाया। जब गांव के लोगों ने कहा कि, जो हमारी आदिवासी परंपरा है यदि उसके तहत शव को दफ़्न करोगे तो हम जगह देंगे। यदि नहीं तो यहां आपको जगह नहीं देंगे। जहां आपका कब्रिस्तान है, आप वहां ले जाकर शव दफन करो।
सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी साजिश
मारपीट की योजना किसकी थी यह सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि, गांव का सरपंच रजुमन सलाम, वीरेंद्र पटेल, विकेश सर्पे और वहां का पास्टर है। उनकी योजना थी कि, यदि गांव के लोग लाश उखाड़ने आते हैं तो उन्हें रोका जाय और नहीं मानते हैं तो उन्हें लाठी- डंडो से पीटा जाय। इसके साथ ही उन्होंने अन्य जिलों से लोगों को बुलाकर इसकी योजना बनाई थी।