तीन साल तक फ्री ब्लड जांच सेवा: अटल जयंती पर MLA रिकेश की पहल, वैशाली नगर में रोज़ाना 31 निःशुल्क टेस्ट उपलब्ध

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल से 25 दिसंबर से रोज़ाना निःशुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा शुरू होगी, जिसमें 31 तरह की जांचें मात्र 5 घंटे में रिपोर्ट सहित मिलेंगी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-23 12:16:00 IST

विधायक रिकेश सेन की पहल से निःशुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। विधायक रिकेश सेन के शांति नगर स्थित कार्यालय में 25 दिसंबर से प्रतिदिन निःशुल्क ब्लड टेस्ट की सेवा उपलब्ध होगी। यह सुविधा रोज़ सुबह 8 से 11 बजे तक जारी रहेगी और रिपोर्ट उसी दिन शाम को मिल जाएगी।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शुरू होगी सेवा
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि यह पहल भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 'सशक्त और स्वस्थ भारत' के सपने को साकार करने की दिशा में उठाया गया कदम है। उनकी जयंती के अवसर पर शुरू की जा रही यह सुविधा आमजन के लिए सतत और पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।

तीन साल तक लगातार उपलब्ध रहेगी सुविधा
इस पहल की खास बात यह है कि यह सेवा सिर्फ एक दिन या आयोजनभर नहीं होगी, बल्कि लगातार 3 वर्षों तक प्रतिदिन जारी रहेगी। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच का लाभ मिलेगा और गंभीर बीमारियों का समय रहते पता चल सकेगा।

31 प्रकार के टेस्ट शामिल, 5 घंटे में रिपोर्ट
निःशुल्क ब्लड जांच सुविधा में कुल 31 टेस्ट शामिल किए गए हैं। इनमें हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, ESR, लिवर फंक्शन, किडनी फंक्शन, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, एचआईवी, हेपेटाइटिस, विडाल, सिकल सेल, गर्भावस्था जांच से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण जांचें शामिल हैं। रिपोर्ट सिर्फ 5 घंटे में उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

उपलब्ध 31 टेस्टों की सूची

  • Hemoglobin (HB)
  • Blood Group & Rh Typing
  • ESR
  • MP Test
  • Widal Test
  • RA Factor
  • CRP
  • ASO
  • Urine R/M
  • Sputum Test
  • Bilirubin
  • SGOT / AST
  • SGPT / ALT
  • Alkaline Phosphatase
  • Blood Urea
  • Serum Creatinine
  • Serum Uric Acid
  • Cholesterol
  • Triglyceride
  • Sickle Cell Test
  • Hb Electrophoresis
  • HIV Test
  • VDRL
  • HBsAg
  • Anti-HCV
  • RBS
  • Urine Acetone
  • UPT
  • Bleeding Time
  • Clotting Time
  • GTT
Tags:    

Similar News