ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता: जशपुर पुलिस ने ढूंढ निकाली तीन लापता नाबालिग बच्चियां
ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिवारों को सौंपा। दो बहनों को अंबिकापुर और एक बच्ची को बगीचा क्षेत्र से खोज निकाला गया।
जशपुर पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को ढूंढ निकाला
अजय सूर्यवंशी - जशपुर। ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की तीन नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने मेहनत और तत्परता से ढूंढ निकाला, जिससे दो परिवारों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई।
कुनकुरी और नारायणपुर थाना क्षेत्रों से लापता हुई थीं बच्चियां
जानकारी के अनुसार, जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र की दो नाबालिग बहनें स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। वहीं नारायणपुर थाना क्षेत्र की एक बच्ची धान काटने के लिए खेत गई थी और वह भी घर नहीं पहुंची।
बिना बताए घर से निकली थीं तीनों नाबालिग बच्चियां
पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों बच्चियां बिना किसी को बताए घर से चली गई थीं। परिवार के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तुरंत खोजबीन शुरू की और आसपास के जिलों में भी सूचना भेजी।
अंबिकापुर और बगीचा से मिली सफलता
पुलिस की निरंतर तलाश के बाद कुनकुरी थाना क्षेत्र की दोनों बहनों को अंबिकापुर से और नारायणपुर थाना क्षेत्र की बच्ची को बगीचा से सकुशल बरामद किया गया। तीनों बच्चियों को मेडिकल जांच के बाद परिवारजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने जताया पुलिस के प्रति आभार
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्चियों की सुरक्षित वापसी होने पर परिजनों ने जशपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया। जशपुर पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य लापता और बेसहारा बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाना है, जिसमें यह सफलता एक और महत्वपूर्ण कदम है।