जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: मानव तस्करी का आरोपी कोरबा से गिरफ्तार, 2016 से चल रहा था फरार
जशपुर जिले में ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस ने 2016 से फरार मानव तस्करी आरोपी सुरेश मरकाम को कोरबा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अजय सूर्यवंशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ऑपरेशन अंकुश के तहत 2016 से मानव तस्करी के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने में जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरार आरोपी सुरेश मरकाम को कोरबा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, ऑपरेशन अंकुश के तहत जिले में आरोपियों का विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। 2016 से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अच्छी नौकरी का लालच देकर दिल्ली में काम पर लगाया था। प्रार्थी के शिकायत पर पत्थलगांव थाना क्षेत्र में इस पर तीन लोगों पर अपराध दर्ज किया गया था। जिसमें पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका था और एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। आरोपी सुरेश राम 2016 से फरार चल रहा था, जिसे कोरबा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध पत्थलगांव थाने में धारा 363,370 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
फिल्मी स्टाइल में तस्करी
वहीं कुछ सप्ताह पहले कवर्धा जिले में चिल्फी पुलिस ने 50 लाख रुपए के गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक के नीचे में दो किंवटल गांजा छूपा रखा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा था।
महासमुंद जिले के कोमाखान में पुलिस ने यूपी के तस्कर को पकड़ा
गौरतलब है कि, महासमुंद जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए कोमाखान पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की थी। टेमरी नाका के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 5 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 75 लाख रुपये आँकी जा रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, गांजा ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखे गए मादक पदार्थ का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।