आपरेशन शंखनाद में बड़ी सफलता: गौ तस्करी का आरोपी महताब खान चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जशपुर जिले में पुलिस ने आपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के फरार आरोपी महताब खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Updated On 2025-10-01 14:14:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने आपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के फरार आरोपी महताब खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।

आपको बता दें कि, 25 अगस्त को लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर संभावित रास्तों पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान थान लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम जामटोली के पास उक्त पिकअप वाहन आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा, पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी तस्करों के द्वारा पिकअप वाहन को न रोककर भागने लगे। पुलिस को पीछा करते देख, आरोपियों के द्वारा पिकअप वाहन को जामटोली नदी के पुल के पास छोड़ दिया गया और वे फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 11 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया था और पिकअप को जब्त कर लिया।

कई वारदातों में था शामिल
बीते वर्ष ग्राम काई कछार के पास संदिग्ध ट्रक का टायर फट गया और उसमें आग लग गई थी। तब आरोपी तस्कर ट्रक को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने ट्रक से 14 नग गौ वंशों को जिंदा तथा 06 नग गौ वंशों को मृत अवस्था में बरामद किया गया था। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों के फरार संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित कर लिया था। जिसमें कुख्यात तस्कर महताब खान भी शामिल था। पुलिस फरार संदिग्धों की लगातार पतासाजी कर रही थी, व उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी। इसी दौरान लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली, कि मामले का एक आरोपी महताब खान, अपने गृह ग्राम, साईं टांगर टोली आया हुआ है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News