मोबाइल शॉप में चोरी का पर्दाफाश: 61 मोबाइल समेत लाखों का माल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
जशपुर जिले के महादेव डांड में मोबाइल शॉप चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ चोरी का सामान बरामद किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी
खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा थाना पुलिस ने महादेव डांड में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 61 मोबाइल फोन, स्पीकर बॉक्स, चार्जर, हेडफोन, ईयर बड्स और टॉर्च समेत लाखों रुपये का सामान बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक़, यह पूरा मामला 28 सितंबर को सामने आया था। जब प्रार्थी जाकिर हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत यह थी कि, महादेव डांड स्थित 'तनवी मोबाइल शॉप' का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 3 लाख 20 हजार चुरा लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बगीचा थाना पुलिस ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी के मदद से आरोपियों का मिला सुराग
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने ताकिनी टीम की मदद लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रीय किया। इसी बीच सूचना मिली कि, डॉन तिर्की नामक युवक घटना की रत संदेहास्पद स्थिति में घूमते दिखा है। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात में अपने तीन साथियों अरविंद टोप्पो, एलरिक बेक और पुरन थापा का नाम उजागर किया।
चार आरोपियों में एक आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद किया। आरोपियों में तीन जशपुर जिले के महादेव डांड निवासी हैं, जबकि एक आरोपी उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का मूल निवासी है, जो वर्तमान में महादेव डांड में रह रहा था।
कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा थाना पुलिस की सूझबूझ और सक्रियता से चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम, एएसआई अनिल कामरे, नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक ईस्ताख खान और आरक्षक रमेश गृही की अहम भूमिका रही।