योजना के नाम पर किसानों से धोखा: उद्यान विभाग के अधिकारी किसानों को लालच देकर खरीदवा रहे निजी शो रूम से ट्रैक्टर
जशपुर में उद्यान विभाग के ब्लॉक अधिकारी के द्वारा शासकीय योजना का प्रलोभन देकर किसानों बिना किसी कागजी कार्रवाई के निजी शो रूम से ट्रैक्टर दिलवाया जा रहा है।
ट्रैक्टर
खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में उद्यान विभाग मनोर के द्वारा भोले भाले किसानों को कर्जदार बनाया जा रहा है। उद्यान विभाग के ब्लॉक अधिकारी के द्वारा शासकीय योजना का प्रलोभन देकर करीब 10 किसानों किसी कागजी कार्रवाई के बैन ही खुद से एक निजी शो रूम में जाकर ट्रैक्टर दिलाई जा रही है। जबकि शासन के आदेश में सिर्फ इतना कहा गया है कि, योजना का प्रसार करे।
योजना का प्रसार करते करते अधिकारी सो रूम वालों की मार्केटिंग खुल कर करने लगे, ओर भोले- भाले किसानों को कर्जदार बनाने में जुट गए। ऐसे ही कर्ज में आकर आए दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं इन सब से बेखबर उद्यान विभाग के मनोर के अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर के डीलरों से मिलकर मिली- भगत कर शासन के योजनाओं का प्रलोभन देकर के किसानों को महज 10000 और आधार कार्ड के दम पर ट्रैक्टर दिया जा रहा है।
शासन से आया था आदेश
राज्य शासन से यह आदेश आया है कि 9 अक्टूबर से किसानों को उक्त योजना के लाभ देने हेतु लाभान्वित को प्रचार- प्रसार के माध्यम से सूचित करें। शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाए महज इतनी मात्रा में मनोर के उद्यान अधिकारी ने स्थानीय कृषकों बिना किसी कागजी कार्रवाई के ₹10000 और आधार कार्ड मात्रा में ट्रैक्टर सौंप दिया गया है। यदि किसी कारणवश शासन की योजना में देरी होती है या वह विफल हो जाता है तो ऐसे में किसानों को पैसा देना होगा और इस तरह से कर्ज के बोझ में आकर आत्महत्या कर रहे हैं।
अफसर ने दिया जांच का आश्वाशन
इस संबंध में जब उद्यानिकी के जिला अधिकारी करण सोनकर से बात की गई तो उन्होंने इसी किसी योजना के होने से फिलहाल मना किया है। साथ ही इस पर जांच करने की बात कहीं है।