सोने का नकली बिस्किट दिखाकर ठगी: 10 लाख में हुआ सौदा, एडवांस में लिया 10 हजार, तीन आरोपी गिरफ्तार
जशपुर जिले की पुलिस ने नकली सोने का बिस्किट दिखाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
अजय सुर्यवंशी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने नकली सोने का बिस्किट दिखाकर ठगी की कोशिश करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फरियादी को साढ़े चार सौ ग्राम का नकली सोने का बिस्किट दिखाकर 10 लाख रुपए में सौदा तय किया और एडवांस के तौर पर 10 हजार रुपए ले लिए थे। संदेह होने पर फरियादी ने सोने की जांच कराई, जो नकली निकला।
इसके बाद इसकी सूचना लोदाम पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर कलाम खान, शंकर लाल भगत और बिहारी तिर्कीकृ को गिरफ्तार किया है। साथ ही नकली बिस्किट, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी जब्त कर लिया है।
वही मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि बीएनएस की धारा 318(4) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।
ट्रक ड्राइवर से लूटपाट
इधर, जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कार सवार 6 नकाबपोश बदमाश ट्रक चालक से 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बता दें कि, ट्रक ड्राइवर गुड़ व्यपारी का से कलेक्शन करके पैसे ला रहा था।
6 नकाबपोश बदमाश ड्राइवर को मारपीट कर गोली मारने की धमकी देने लगे
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, झारखंड राँची से ट्रक क्रमांक CG 14 MT 6190 जशपुर सिटी कोतवाली के बालाछापर के पास ट्रक रोककर लघुशंका के लिए उतरा था। इस दौरान कार सवार 6 नकाबपोश बदमाश ड्राइवर को मारपीट कर गोली मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद बदमाश ट्रक में रखे 13 लाख रुपये लूट ले गए।
दोनों एंगल से जांच कर रही पुलिस
ड्राइवर पत्थलगांव के गुड़ व्यपारी का कलेक्शन का 13 लाख रुपये लेकर लौट रहा था। जिसे अब बदमाश लूटकर ले गए। हालांकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, ड्राइवर के बयान पर विरोधाभास लग रहा है जिसके कारण पुलिस दोनों एंगल पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले की सही जानकारी सामने आयेगी।