जशपुर तक पहुंचा ब्राउन शुगर: पुलिस को देख भागने लगा आरोपी, 19 पुड़िया के साथ पकड़ा गया

जशपुर जिले में पुलिस ने 'ऑपरेशन आघात' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Updated On 2025-10-03 16:07:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने 'ऑपरेशन आघात' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस को सूचना मिली कि, एक तकिम खान नाम का व्यक्ति, साईं टांगर टोली का निवासी है। वह अपने पास ब्राउन शुगर का पुड़िया रखा है और बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम संदिग्ध आरोपी की पता साजी के लिए जुटी। सूचना के आधार पर पुलिस साईं टांगर टोली रवाना हुई। जहां एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई, तब वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी का पीछा किया और घेरा बंदी कर उसे, हिरासत में ले लिया गया।

19 पुड़िया में मिला ब्राउन शुगर
पुलिस के पूछताछ पर हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद तकीम खान उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर का रहने वाला बताया। पुलिस ने जब उसके शरीर की विधिवत तलाशी ली, तो उसके पैंट की जेब में ब्राउन शुगर मिला। जो पीले रंग की छोटी प्लास्टिक की पन्नी के अंदर छोटे-छोटे, कागज की पुड़िया में लपेटा हुआ था। कुल 19 पुड़िया में ब्राउन शुगर मिला। पुलिस ने ब्राउन शुगर को जब्त कर लिया। जब्त ब्राउन शुगर का कुल वजन पुड़िया सहित 1 ग्राम 95 मिली ग्राम है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपए है।

आरोपी अपराध स्वीकार किया
लोदाम पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तकीम खान के विरुद्ध थाना लोदाम में अवैध रूप से ब्राउन शुगर रखने पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया। मामले में आरोपी तकीम खान ने ब्राउन शुगर को कहां से लाया गया था और उसके साथ मामले में कौन कौन शामिल हैं, के संबंध में पुलिस की जांच जारी है।आरोपी तकीम खान ने अपराध स्वीकार करने पर सबूत पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका
मामले की कार्यवाही, आरोपी की गिरफ्तारी और ब्राउन शुगर की बरामदगी में, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत आरक्षक मोरिस किस्पोट्टा, धनसाय राम, व राजेश गोप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पुलिस की एंड टू एंड जांच जारी
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि, लोदाम क्षेत्र में, ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी कहां से माल लाता था, इसकी अगली कड़ी के बारे में पूछताछ की गई है। इस मामले में पुलिस एंड टू एंड विवेचना कर रही है। नशे के कारोबारियों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News