ATM में दिनदहाड़े लूट: महिला की आंख पर स्प्रे डालकर पैसे ले भागा चोर, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

जांजगीर चांपा जिले के PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के कर्मचारियों के 50 हजार रुपये की लूट की गई है। पूरी घटना एटीएम के सीसीटीवी में कैद हुई है।

Updated On 2025-12-20 15:12:00 IST

महिला आंख में स्प्रे डालते हुए लुटेरा

मुकेश बैस की रिपोर्ट: जांजगीर-चांपा जिले में एक बेहद गंभीर लूट की घटना सामने आई है। अकलतरा क्षेत्र के मिनीमाता चौक के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की महिला कर्मचारी से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली गई। आरोपी ने मुंह पर गमछा बांधकर और आंखों में स्प्रे छिड़ककर इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना की जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला कर्मचारी एटीएम में कैश जमा करने के लिए गई थी। वह बैंक से नकदी लेकर एटीएम की ओर जा रही थी, तभी अचानक मुंह पर गमछा बंधे एक आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने पहले महिला की आंखों में कोई तेज स्प्रे छिड़का, जिससे वह कुछ पल के लिए अंधी हो गई और असहाय हो गई। इसी मौके का फायदा उठाकर लुटेरे ने उनके पास रखे 50 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गया।

यह पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी ने अपना चेहरा गमछे से पूरी तरह ढक रखा था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। गमछा बांधने के कारण अभी तक आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। अकलतरा थाना पुलिस की टीम एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आसपास के इलाके में लगे अन्य कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज से आरोपी के हुलिए और भागने के रास्ते का पता लगाया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द उसे पकड़ा जा सके।

इस घटना ने बैंक कर्मचारियों, खासकर महिला स्टाफ की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एटीएम में कैश भरने का काम अक्सर अकेले किया जाता है, जो जोखिम भरा साबित हो रहा है। स्थानीय लोग इसे बैंक प्रबंधन की लापरवाही बता रहे हैं।

कई लोगों का कहना है कि कैश ट्रांसपोर्टेशन के लिए सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए। जांजगीर-चांपा जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान हैं। हाल के दिनों में हाईवे पर लूट, घरों में चोरी और अन्य वारदातें बढ़ी हैं, जिससे पुलिस पर दबाव है।

पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की है। आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा। इस घटना से बैंक कर्मचारियों में भय व्याप्त है और वे अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News