बैकुंठपुर में लगा बाल हृदय रोग जांच शिविर: चिरायु योजना के तहत मुफ्त होगा इलाज, MMI रायपुर के विशेषज्ञों ने की जांच
कोरिया जिले के जिला अस्पताल बैकुंठपुर में शनिवार को बाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कमालुद्दीन अंसारी-कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जिला अस्पताल बैकुंठपुर में शनिवार को बाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। गठित 6 स्वास्थ्य के लिए चिरायु की टीम लगातार साल भर आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करती है कुल 25 हजार बच्चों में से 65 सस्पेक्टेड बच्चों का आज शिविर में रायपुर एमएमआई नारायण से कार्डियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के नोडल डॉक्टर अभय जुगल तिर्की, जिले के चिरायु दल के द्वारा चिन्हांकित बच्चों का एम एम आई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर एवं जिला अस्पताल बैकुंठपुर कोरिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क बाल हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन हुआ।
ऐसे करें बच्चों में हृदय रोगों की पहचान
डॉक्टर सुमंता शेखर पाढ़ी वरिष्ठ सलाहकार एवं क्लीनिकल लीड ने बताया कि, हृदय रोग विभाग का जांच किया गया। बच्चों में हृदय रोग लक्षण के बारे में निम्न जानकारी दी गई। जैसे तेज सांस चलना, अत्यधिक थकान और कमजोरी, त्वचा या होठों पर नीलापन, अच्छे से स्तनपान न करना, पसीना आना या स्तनपान करते समय सांस चढ़ना आदि।
65 सस्पेक्टेड बच्चों का किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने बताया कि, कोरिया जिले में गठित 6 स्वास्थ्य के लिए चिरायु की टीम लगातार साल भर आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करती है कुल 25 हजार बच्चों में से 65 सस्पेक्टेड बच्चों का आज शिविर में रायपुर एमएमआई नारायण से कार्डियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
आगे बच्चों का निः शुल्क इलाज कराया जाएगा
उन्होंने ने बताया कि, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उनकी स्थिति के अनुसार, सर्जरी या मेडिसीन उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों को राजधानी रायपुर में आगे का निःशुल्क ट्रीटमेंट कराया जाएगा।
जागरूकता बढ़ी है लोग चेकअप करवा रहे हैं
वहीं रायपुर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुमनता शेखर पाढ़ी ने बताया कि, शिविर में चिरायु योजना द्वारा निर्धारित उम्र के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। आजकल जागरूकता बढ़ी है लोग चेकअप करवा रहे हैं हृदय रोग डिटेक्ट हो रहा है।