खबर का असर: जगदलपुर से चलाई जाएगी दंतेवाड़ा तक स्पेशल पैसेंजर, डीआरएम ने जारी किए आदेश
दंतेश्वरी देवी के दर्शन के लिए ट्रेन में भारी भीड़ को लेकर हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद डीआरएम ने स्पेशल पैसेंजर चलाने का आदेश दिया है।
स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
अनिल सामंत- जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा नवरात्रि महापर्व में दंतेश्वरी देवी के दर्शन के लिए ट्रेन में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसको हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हरिभूमि इस सम्बंध में डीआरएम ललित बोहरा से भी चर्चा कर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन परिचालन का ध्यानाकर्षण कराया था।
डीआरएम बोहरा ने इसे गंभीरता से लेते समाचार प्रकाशन तिथि याने 30 सितंबर को जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच 2, 3 और 4 अक्टूबर तक स्पेशल पैसेंजर परिचालन संबंधी आदेश जारी किया गया। हालांकि स्पेशल पैसेंजर ट्रेन परिचालन में भले ही काफी विलम्ब में आदेश जारी किया गया। फिर भी दशहरा देखने दक्षिण बस्तर के सुदूर गांव से जगदलपुर से वापसी अपने गांव लौटने में सुविधा मिलेगी।
डीआरएम ने दी जानकारी
डीआरएम ललित बोहरा ने बताया इस वर्ष बस्तर दशहरा में स्पेशल पैसेंजर ट्रेन परिचालन में विलम्ब हो गया,आने वाले वर्ष में पर्व के एक दिन पहले से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। विशाखापत्तनम रेल मंडल मुख्यालय से 30 सितंबर मंगलवार को जारी किए आदेश में साधारण पैसेंजर दशहरा भीड़ के लिए 6 जनसाधारण स्पेशल ट्रेनों का संचालन आगामी दशहरा पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, पूर्व तट रेलवे ने 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2025 तक जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच जनसाधारण साधारण ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।
ये ट्रेने जाएंगी चलाई
इन ट्रेन सेवाएँ एवं समय सारणी के अनुसार ट्रेन संख्या 08511 जगदलपुर–दंतेवाड़ा स्पेशल जो जगदलपुर से सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और दंतेवाड़ा पूर्वान्ह 11 पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 08512 दंतेवाड़ा–जगदलपुर स्पेशल, दंतेवाड़ा से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और दोपहर सवा 2 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। 2 से 4 अक्टूबर के मध्य साधारण पैसेंजर ट्रेन संख्या 08513 जगदलपुर से दोपहर 2.45 को रवाना होकर शाम साढ़े 5 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08514 दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा से शाम 6 बजे रवाना होकर रात 8.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। जगदलपुर से रात 10 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि दंतेवाड़ा 12.45 को दंतेवाड़ा पहुंचेगी। जबकि, ट्रेन संख्या 08516 दंतेवाड़ा से सुबह 5 बजे रवाना होकर सुबह 7:45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। जनसाधरण पैसेंजर ट्रेनों में 8 जनरल द्वितीय श्रेणी कोच तथा 2 द्वितीय श्रेणी सह लगेज कोच शामिल होंगे।