जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट: सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त अभियान, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

देशभर में बढ़ी सतर्कता के बीच जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर RPF, स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और BDDS टीम ने संयुक्त जांच अभियान चलाया और हर हिस्से में सघन तलाशी ली गई।

Updated On 2025-11-13 17:39:00 IST

जांच करती हुई टीम

अनिल सामंत- जगदलपुर। देशभर में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता के बीच बस्तर मुख्यालय स्थित जगदलपुर रेलवे स्टेशन गुरुवार दोपहर हाई अलर्ट पर रहा। संभावित सुरक्षा खतरे को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बीडीडीएस टीम के साथ मिलकर स्टेशन परिसर में संयुक्त जांच अभियान चलाया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अपराधों की रोकथाम एवं संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों की पहचान करना रहा। टीम ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग एरिया सहित सभी संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की। यात्रियों के साथ-साथ बिना दावे के छोड़े गए सामान की भी सावधानीपूर्वक तलाशी ली गई।

चेकिंग प्रक्रिया को किया गया संचालित
इस पूरे अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि, यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। चेकिंग प्रक्रिया को इस प्रकार संचालित किया गया कि, यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाई जा सके।


सुरक्षा व्यवस्था में सतर्कता का संदेश
आरपीएफ जगदलपुर द्वारा नियमित रूप से स्टेशन परिसर में सुरक्षा जांच अभियान चलाया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना यात्री तुरंत आरपीएफ या रेलवे हेल्पलाइन पर दें,ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

समूचे रेलवे क्षेत्र में चलाया जा रहा जांच अभियान
जगदलपुर आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज प्रवीण कुमार ने कहा कि, रेल मंडल मुख्यालय से मिले निर्देश पर समूचे स्टेशन क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पहुंचने वाले हर संधिग्ध लोगो पर हमारे सुरक्षा जवानों की पैनी नजर है। यहां तक की स्टेशन के अलग-अलग स्थानों पर जवान सिविल वेशभूषा में एक-एक लोगो पर नजर रख रहे है। अभी तक ऐसे कोई संधिग्ध की पहचान नही हो पाई है। लेकिन सघन जांच अभियान जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News