बस्तर सांसद महेश कश्यप की संवेदनशील पहल: दिव्यांगजनों को वितरित किए इलेक्ट्रिक स्कूटी और ट्राईसाइकिल
बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने दिव्यांगजन भाइयों को इलेक्ट्रिक स्कूटी और ट्राईसाइकिल वितरित किए। जिससे सभी लोगों में खुशी का माहौल है।
दिव्यांग भाइयों को मिले इलेक्ट्रिक स्कूटी और ट्राईसायकल
अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशील जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के दिव्यांगजन भाइयों को इलेक्ट्रिक स्कूटी और ट्राईसाइकिल वितरित किए।
सांसद निधि से उपलब्ध कराए गए इन संसाधनों ने लाभार्थियों और उनके परिवारों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाया। निज निवास में आयोजित सादगीपूर्ण एवं हृदयस्पर्शी समारोह में सांसद कश्यप ने बीजापुर निवासी मल्लेश डुब्बा तथा बस्तर जिले के नानगुर निवासी कृष्णा बघेल को यह विशेष सहायता प्रदान की। सामग्री प्राप्त होते ही लाभार्थियों और उनके परिजनों ने सांसद का आभार व्यक्त किया।
सेवा और संवेदना ही बस्तर की असली पहचान- सांसद महेश
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, यह मात्र उपकरणों का वितरण नहीं, बल्कि दिव्यांग भाइयों को सम्मानपूर्ण आत्मनिर्भरता का संबल देने का संकल्प है। हमारा कर्तव्य है कि, सुशासन की सरकार का प्रत्येक लाभ अंतिम व्यक्ति की चौखट तक पहुँचे। सेवा और संवेदना ही बस्तर की असली पहचान है और यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा। सांसद प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि, यह पहल इस बात का प्रमाण है कि सांसद कश्यप की जनसेवा में विशेष आवश्यकता वाले और वंचित वर्ग सदैव प्राथमिकता में रहते हैं। उन्होंने इसे बस्तर में सकारात्मकता और सामाजिक समावेशिता का मजबूत संदेश बताया।
आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम
कार्यक्रम में बस्तर सांसद द्वारा दी गई सहायता सामग्री दिव्यांगजन के लिए नई ऊर्जा और गतिशीलता का माध्यम बनी। इलेक्ट्रिक स्कूटी और ट्राई सायकल से उनका दैनिक आवागमन सुगम होगा, रोजगार व शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे और वे सम्मानपूर्वक आत्मनिर्भर जीवन जी सकेंगे। यह पहल समाज में समावेशिता, संवेदना और सुशासन की मूल भावना को जीवंत रूप में सामने रखती है।