रक्तदान से जीवन रक्षा का संदेश: MBBS के छात्रों की सराहनीय पहल, जरूरतमंदों की मदद के लिए लगाया शिविर

डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के 2024 बैच के छात्रों ने संभागीय अस्पताल में रक्त की कमी को दूर करने के लिए आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-20 13:04:00 IST

मेडिकल कॉलेज में छात्रों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

महेंद्र विश्वकर्मा - जगदलपुर। डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के वर्ष 2024 बैच के छात्र-छात्राओं ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। सुबह से शाम तक चले इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में लगातार बनी रहने वाली रक्त की कमी को दूर करना रहा।

रक्त की कमी से जूझते मरीजों के लिए पहल
छात्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आए दिन मरीजों को रक्त की व्यवस्था के लिए भटकते देखा जाता है। सड़क दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों, शल्यचिकित्सा और प्रसव के मामलों में रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है। इसी को देखते हुए छात्रों ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया।


छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इस शिविर में एमबीबीएस की छात्राओं ने भी स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। छात्रों का कहना है कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और यह हर स्वस्थ व्यक्ति का नैतिक दायित्व है।

समय पर रक्त मिले तो बच सकती है जान: कृष अग्रवाल
छात्र कृष अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसों में घायल मरीजों को समय पर रक्त मिल जाए तो उनकी जान आसानी से बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे आकर रक्तदान के लिए प्रेरित होना चाहिए।


जागरूकता से ही बचेगी जिंदगी: इंटर्न कान्हा सोनी
इंटर्न कान्हा सोनी ने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में निरंतर जागरूकता जरूरी है। छात्रों द्वारा की गई यह पहल जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्वैच्छिक रक्तदान समाज की सुरक्षा: डॉ. अनुरूप साहू
मेकाज अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू ने कहा कि रक्तदान शल्यचिकित्सा, प्रसव या अधिक रक्तस्राव की स्थिति में किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं जानता कि कब, किसे और कहां रक्त की आवश्यकता पड़ जाए, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए।

Tags:    

Similar News