दीपावली पर ज्ञान के मंदिरों में जले दीप: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अपील लाई रंग, सभी ने की सराहना
बस्तर में पहली बार दीपावली के अवसर पर स्कूलों में भी दीप जलाए गए। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अपील पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. बघेल ने अनूठी परंपरा शुरू की।
स्कूल में दीप लिए खड़े विद्यार्थी
अनिल सामंत- जगदलपुर। इस वर्ष की दीपावली बस्तर के लिए कुछ खास बन गई। क्योंकि इस बार सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि ज्ञान के मंदिरों यानी स्कूलों में भी दीपक जले। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की प्रेरणा पर बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. बघेल ने एक अनूठी परंपरा की शुरुआत की।
इस वर्ष की दीपावली पर्व में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने ज्ञान के मंदिर स्कूलों में भी दीये जलाने की अपील की है। इस अपील पर अमल करते हुए बस्तर संभाग में पहली बार बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने स्कूलों में दीये जलाकर ज्ञान की देवी सरस्वती के दरबार को रौशन करने की परंपरा शुरू की है।
स्कूल में दीये जलाकर बच्चे हुए बेहद खुश
शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए शिक्षा मंत्री के आह्वान पर जिला शिक्षा अधिकारी बघेल ने शुरू की यह पहल सराहनीय है। बस्तर जिले में लक्ष्मी पूजा के दिन शिक्षा मंत्री की अपील पर दीपोत्सव कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। विशेषकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के साथ स्कूल में दीये जलाकर बच्चे बेहद खुश थे।
एक दिया स्कूल के नाम अर्पित
शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने स्कूल को देवालय बताते हुए अपील की थी कि, इस दीपावली में स्कूल के नाम एक दीया जलाएं। बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने भी शिक्षा मंत्री यादव के आह्वान पर अमल करते हुए संकुल केंद्र गढ़िया के प्राथमिक विद्यालय नेगीरास में एक दिया स्कूल के नाम अर्पित किया।
इसी स्कूल में मिले ज्ञान के दम पर मैं इस मुकाम पर हूं- डीईओ बघेल
डीईओ बघेल के साथ ब्लॉक समन्वयक पीआर सिन्हा, करकपाल के स्कूल समन्वयक और गढ़िया सीएसी और बच्चों के साथ इस देवालय में लक्ष्मी पूजा के दिन रात्रि प्रहर दीपोत्सव मनाया गया। डीईओ बघेल ने बताया कि, मैने 1977 से पांचवीं बोर्ड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी। इसी स्कूल में मिले ज्ञान के दम पर आज मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने सभी शिक्षकों और ग्रामीणों से हर वर्ष दीपावली पर स्कूलों में भी दीये जलाने की अपील की है।