बस्तर में टला बाढ़ का खतरा: ख़ातिगुड़ा डेम से नहीं छोड़ा गया पानी, जलस्तर में हो रही गिरावट

इन्द्रावती नदी पुराने पुल में शाम 6 बजे जलस्तर 5.98 जा पहुंचा था। ऐसे में ख़ातिगुड़ा डेम से पानी नहीं छोड़ा गया। ऐसे में बस्तर में बाढ़ का खतरा टल गया है।

Updated On 2025-10-04 19:01:00 IST

इन्द्रावती नदी

अनिल सामंत- जगदलपुर। ओड़िसा में पिछले दो दिन पहले तक हुई भारी बारिश और ख़ातिगुड़ा जलाशय(डेम) के कैचमेंट एरिया में जमकर हुई वर्षा के चलते 2 अक्टूबर को डेम में जलस्तर 640 मीटर तक जा पहुंचा था। डेंजर लेवल 641.50 मीटर जलस्तर पहुंच जाता तो जलाशय(डैम) से पानी छोड़ने की स्थिति निर्मित हुई थी।

जलाशय के कैचमेंट एरिया में जैसा मौसम विभाग ने गुरुवार 2 अक्टूबर को भारी बारिश होने की चेतावनी दी थी। लेकिन भारी बारिश नही होने से जलाशय में जलस्तर डेंजर लेवल को पार नही किया। इसके चलते ख़ातिगुड़ा परियोजना नवरंगपुर से पानी छोड़ने की नौबत नहीं आया। यही कारण है कि, बस्तर में बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। बावजूद पिछले दो दिनों में ख़ातिगुड़ा जलाशय(डेम) के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने से इन्द्रावती नदी के डाउन स्ट्रीम(बस्तर) क्षेत्र में जलस्तर में शुक्रवार शाम 6 बजे से वृद्धि होना प्रारम्भ हो गया था।

पुराने पुल गेजसाइट में जलस्तर में आई कमी
केंद्रीय जल आयोग कुमारपारा विभाग से मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार की शाम 6 बजे इन्द्रावती नदी पुराने पुल गेज साइट में जलस्तर 6.05 रहा। जो हर एक घण्टे के अंतराल में 14 से 20 सेंटीमीटर की रफ्तार से वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात्रि 2 बजे से पुराने पुल गेजसाइट में जलस्तर स्थिर होकर शनिवार सुबह 6 बजे तक 6.78 तक बना रहा। शनिवार सुबह 7 बजे से इन्द्रावती नदी पुराने पुल गेजसाइट में जलस्तर में कमी आई और जलस्तर 6.73 दर्ज किया गया। आज शाम 6 बजे पुराने पुल गेजसाइट में जलस्तर 5.98 तक दर्ज किया गया।

खातिगुड़ा जलाशय परियोजना से दो दिन पूर्व पानी छोड़ने कलेक्टर को भेजा था मेल
छत्तीसगढ़ बस्तर से सटे ओड़िसा के नवरंगपुर में स्थित इन्द्रावती जल परियोजना ख़ातिगुड़ा डेम(जलाशय) में जलस्तर ने भारी वृद्धि होने से डेम से पानी शुक्रवार रात को छोड़ने के संकेत दिए थे। इस आशय के मेल जलाशय(डेम) के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बस्तर कलेक्टर को मेल के जरिये 2 अक्टूबर को संदेश प्रेषित किया था। डेम से पानी छोड़ने की स्थिति में इन्द्रावती नदी के डाउन स्ट्रीम बस्तर में बाढ़ का खतरा बना हुआ था, जो शनिवार 4 अक्टूबर की स्थिति में टल गया।

इन्द्रावती नदी पुराने पुल पर देर शाम जलस्तर 5.98 मीटर
ओड़िसा में बुधवार-गुरुवार दो दिनों तक हुई भारी बारिश और इन्द्रावती नदी जगदलपुर के पुराने पुल गेजसाइट में शुक्रवार की शाम 5 बजे जलस्तर 5.91 मीटर तक जा पहुंचा। जबकि, शनिवार शाम 6 बजे जलस्तर में कमी आकर 5.98 मीटर दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News