दिल्ली में सेवा देंगे IPS पुष्कर शर्मा: IB में असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त होने के बाद राज्य सरकार ने किया रिलीव

छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को IB में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति मिलने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है।

Updated On 2025-12-08 16:10:00 IST

 IPS पुष्कर शर्मा IB में असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति दी गई है। जिसके बाद सोमवार को राज्य सरकार ने उन्हें औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है। गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले पोस्टिंग आदेश जारी किया था। जिसमें उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति दी गई थी। अब वे नई जिम्मेदारी संभालने दिल्ली रवाना होंगे। वर्तमान में वे माना बटालियन रायपुर में कमांडेंट के पद पर तैनात थे।

मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के निवासी IPS पुष्कर शर्मा का जीवन संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी है। उनके पिता सरकारी इंजीनियर रहे, जिसके चलते उनकी प्रारंभिक पढ़ाई कई शहरों में हुई। उन्होंने केजी-1 से दसवीं तक की स्कूली शिक्षा उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में पूरी की। 11वीं–12वीं और IIT की तैयारी कोटा (राजस्थान) इसके बाद उन्होंने IIT- BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया और UPSC की तैयारी शुरू की। चौथे प्रयास में AIR 228 के साथ IPS चयन पाकर उन्होंने अपनी मेहनत साबित की। 17 दिसंबर 2018 को IPS में जॉइन करने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ।

नक्सल विरोधी अभियानों को सफलतापूर्वक किया लीड
नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित जिले में एसपी रहते हुए पुष्कर शर्मा ने कई बड़े नक्सल विरोधी अभियान को सफलतापूर्वक लीड किया। उनकी रणनीतिक योजना और नेतृत्व की वजह से कई महत्वपूर्ण ऑपरेशंस सफल हुए। सारंगढ़- बिलाईगढ़ में पदस्थ रहते हुए उन्होंने उड़ीसा बॉर्डर से संचालित बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की और कई कुख्यात तस्करी गिरोहों को तोड़ा। उनके प्रयासों की प्रदेश स्तर पर भी प्रशंसा हुई।

Tags:    

Similar News