दिव्यांगता के प्रति जागरूकता की पहल: रानो स्कूल में दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह, शिक्षिका प्रतीक जैन की सराहनीय पहल

साजा की शिक्षिका प्रतीक जैन ने रानो स्कूल में दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया। समान अधिकार को बढ़ावा देने वाली इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-08 16:39:00 IST

रानो स्कूल में दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह

बेमेतरा। साजा विकासखंड की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने इस वर्ष भी दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित कर समाज के सामने संवेदनशीलता और समावेशिता का उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में कक्षा 9वीं की कौशिल्या वर्मा, 7वीं के खिलेश कुमार चेलक, और 5वीं की नीलम वर्मा का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। तीनों बच्चों को प्रतीक चिह्न, मेडल, स्टेशनरी, बॉडी लोशन और 1500 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।


दिव्यांग बेटे से मिली प्रेरणा, 10 वर्षों से जारी अभियान
शिक्षिका प्रतीक जैन, जो स्वयं दिव्यांग बेटे श्रेष्ठ जैन की माँ हैं, पिछले दस वर्षों से पूरे समर्पण के साथ दिव्यांगता जागरूकता अभियान चला रही हैं। अपने व्यक्तिगत अनुभवों को सामाजिक जिम्मेदारी में बदलते हुए, अब तक वे 27 पालकों को विशेष मार्गदर्शन दे चुकी हैं और हज़ारों माता-पिता को जागरूक कर चुकी हैं। उनकी पहल केवल एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है वे पूरे छत्तीसगढ़ में दिव्यांगता के प्रति जागरूकता का प्रसार कर रही हैं। उनका स्पष्ट उद्देश्य है कि दिव्यांग बच्चों को समाज में समान अधिकार, सम्मान, शिक्षा और बेहतर अवसर प्राप्त हों, ताकि वे भी आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ सकें।

समाज में जागरूकता और बदलाव की दिशा में कदम
कार्यक्रम में शिक्षिका ने कहा कि दिव्यांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, अधिकार सुनिश्चित करना और एक समान अवसर वाला समाज बनाना इस आयोजन का मूल लक्ष्य है। तीनों कक्षा के बच्चों ने भी सम्मानित विद्यार्थियों को उपहार देकर सहभागिता जताई।


सहयोगियों की भूमिका
कार्यक्रम में रफ़ी मोहम्मद कुरैशी, अरशद कुरैशी, पलाश गुप्ता, प्रेम भंसाली, नारायण साहू सहित अन्य लोगों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर अवधराम वर्मा, कनकलता सरसुधे, प्रतीक जैन, सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News