नहीं रहे आईपीएस प्रखर पांडेय: शाम 4:15 बजे अस्पताल में ली अंतिम सांस, विभाग में शोक की लहर

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईपीएस प्रखर पांडेय का रविवार की शाम लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया है।

Updated On 2025-12-14 18:02:00 IST

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईपीएस प्रखर पांडेय का निधन 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईपीएस प्रखर पांडेय का रविवार की शाम लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया है। उन्हें हृदयघात (दिल का दौरा) पड़ने के बाद भिलाई से रायपुर लाया गया था। जहां चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

श्री पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी विभाग के पद पर सेवारत थे। इससे पहले वे कबीरधाम, सूरजपुर और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे, साथ ही बिलासपुर और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

डीआईजी के पद पर थे पदस्थ
प्रखर पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय, रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी के पद पर पदस्थ थे। वे एक अनुभवी, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त की।

कई जिलों की संभाल चुके हैं कमान
आईपीएस श्री पांडेय वे कबीरधाम, सूरजपुर और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रह चुके थे। इन जिलों में कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को जनोन्मुखी बनाने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए। इसके अलावा उन्होंने बिलासपुर और राजनांदगांव जैसे महत्वपूर्ण जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में भी सेवाएं दीं। उनके कार्यकाल को ईमानदारी, अनुशासन और संवेदनशील प्रशासन के लिए हमेशा याद किया जाएगा।  

Tags:    

Similar News