IAS संतोष वर्मा के खिलाफ रायपुर में कार्रवाई की मांग, विप्र वाहिनी संघ ने दर्ज कराई शिकायत
विप्र समाज ने स्पष्ट कहा है कि संतोष वर्मा के बयान से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और सरकार को जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी किसी समुदाय की गरिमा पर प्रश्नचिह्न लगाने का प्रयास न करे।
IAS अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों के विरुद्ध की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। विप्र समाज ने इसे हिंदू समाज को आपस में विभाजित करने वाला बयान बताया है और इस पर कठोर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में विप्र वाहिनी संघ छत्तीसगढ़ ने रायपुर के SP ऑफिस पहुंचकर आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है।
SP रायपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज करने का आश्वासन दिया है। विप्र वाहिनी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि समाज की बेटियों के सम्मान पर आंच आने पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में मौजूद प्रमुख सदस्य
इस प्रतिनिधि मंडल में विप्र समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे
- पंडित प्रमोद गौतम (प्रवक्ता, विप्र वाहिनी संघ छत्तीसगढ़)
- पंडित रमेश शुक्ला
- पंडित नीलकंठ त्रिपाठी
- पंडित रामजी आचार्य
- पंडित केसरी प्रसाद शुक्ला
- पंडित विमलेंद्र तिवारी
- महेश्वर प्रसाद शुक्ला
- प्रेम नारायण शुक्ला
- लव शुक्ला
- संदीप पांडेय
- आशीष तिवारी
- हंसराज तिवारी
- विनय दुबे
महिला प्रतिनिधियों में
- विश्वदीनी पांडेय (महिला प्रदेश अध्यक्ष)
- जानकी बिल्थरे
- नंदिनी शुक्ला
- निवेदिता मिश्रा
- रोशनी मिश्रा
इसके अलावा विप्र वाहिनी संघ छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे।
विप्र समाज ने स्पष्ट कहा है कि संतोष वर्मा के बयान से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और सरकार को जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी किसी समुदाय की गरिमा पर प्रश्नचिह्न लगाने का प्रयास न करे।