हीरे जैसे 22 नग खनिज जब्त: दो संदिग्ध तस्करों को भेजा गया जेल
जिला पुलिस ने नक्सल व सरहदी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे खनिज पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
दो संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद/मैनपुर। जिला पुलिस ने नक्सल व सरहदी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे खनिज पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना देवभोग पुलिस द्वारा की गई, जिसने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम देवभोग के शरदापुर आईटीआई कॉलेज के सामने दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में चमकीले पत्थर लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया।
जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 4 लाख आंकी गई
पूछताछ में आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई खीर सिंह मांझी पिता स्व. लालू मांझी, उम्र 30 वर्ष,निवासी ग्राम झूलेनबर, थाना चांदाहांडी, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)। हरीशंकर नेताम पिता स्व. देवीसिंह नेताम, उम्र 27 वर्ष, निवासी पायलीखण्ड जुगाड, जिला गरियाबंद। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे चमकीले खनिज पदार्थ (कीमत लगभग 2,30,000, 2 मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल कुल कीमत 35,000 जप्त किए गए। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख आंकी गई है।