स्कूल भेंडरवानी में फास्ट रीडिंग चैलेंज: बच्चों ने अद्भुत आत्मविश्वास और जोश के साथ किया प्रदर्शन
बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भेंडरवानी में फास्ट रीडिंग चैलेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
फास्ट रीडिंग चैलेंज
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ केे बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भेंडरवानी में फास्ट रीडिंग चैलेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिन्दी क्लब के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा और सहायक शिक्षक सनत कुमार साहू ने किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से पाँचवी तक के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम बच्चों का वाचन स्तर उनके कक्षा अनुसार तय किया गया था। कक्षा पहली के बच्चों को वर्णमाला वाचन, कक्षा दूसरी के बच्चों को शब्द वाचन, कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों को अनुच्छेद वाचन, कक्षा चौथी के विद्यार्थियों को व कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों को कहानी वाचन कराया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अद्भुत आत्मविश्वास और जोश के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा पहली से खुशबू, कक्षा दूसरी से वर्षा, कक्षा तीसरी से स्वाती, कक्षा चौथी से गीता, कक्षा पाँचवी से चुलेश्वरी प्रथम है। सभी विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
फास्ट रीडिंग से बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाती है: अर्जुन वर्मा
प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा ने कहा कि, फास्ट रीडिंग न केवल भाषा कौशल को प्रखर बनाती है बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, स्मरण शक्ति और अभिव्यक्ति क्षमता को भी बढ़ाती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं।
प्रत्येक बच्चे पढ़ने में निपुण हो
सहायक शिक्षक सनत कुमार साहू ने कहा कि, हमारा उद्देश्य है कि, प्रत्येक बच्चा न केवल पढ़ना सीखे बल्कि तेज़ और स्पष्ट पढ़ने की कला में भी निपुण हो। इसी दिशा में हिन्दी क्लब के माध्यम से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।