बुंदेली में विदाई समारोह: सत्रह साल की सेवाओं के लिए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जताया आभार

बेमेतरा जिले के स्कूल बुन्देली में बुधवार को सहायक शिक्षक गुरुचरण पटेल और टेकेन्द्र सिंह राजपूत के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

Updated On 2025-09-17 15:51:00 IST

विदाई समारोह

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के स्कूल बुन्देली में बुधवार को सहायक शिक्षक गुरुचरण पटेल और टेकेन्द्र सिंह राजपूत के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। दोनों शिक्षक 2008 से लगभग सत्रह वर्ष तक प्राथमिक शाला बुन्देली में अपनी सेवा दिए। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत जून 2025 में स्थानांतरित होकर अन्य शाला में पदस्थ हुए हैं।

इस मौके पर बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में नृत्य, संगीत और भाषण की प्रस्तुति दी गई। दोनों शिक्षकों ने उद्बोधन में अपने कार्यकाल को स्मरण करते हुए भावुक हुए जिससे सभा में उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गई। दोनों शिक्षकों ने विद्यालय के बच्चों के लिए टाई, बेल्ट, बैच और आई.डी.कार्ड बनवाने के लिए 5100 रुपये सहयोग राशि दिए।


बच्चों ने सभी शिक्षकों और ग्रामीणों का स्वागत किया
वहीं बच्चों ने शाला के प्रधानपाठक मनीषा राजपूत, शिक्षिका सविता पाटिल, सरपंच पंचराम जांगड़े, अध्यक्ष केदार निषाद, सहायक शिक्षक गुरुचरण पटेल, टेकेन्द्र सिंह राजपूत, संकुल समन्वयक मन्नू लाल साहू कोे शाल, श्रीफल, और गुलदस्ता प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य स्कूलों से उपस्थित शिक्षक दुष्यन्त मेरिया, रोशन भंडारी, गणेश्वर दीवान, प्रतिभा तिर्की, पिंकी देवांगन, संगीता शुक्ला, हेमराज श्याम, केवल सिंह ठाकुर का ग्रामवासियों और शाला परिवार ने श्रीफल, पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किए।

ये लोग रहे मौजूद
इस बेला में ग्राम के सचिव पंकज सिंह, कीर्ति निषाद, बद्री सिंह, चमरु मंडावी, राहुल पटेल, ईश्वरी निषाद, संगीत पाटिल, सोनिया राजपूत, यशोदा पटेल, दुखिया यादव, जेठिया यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News