फरसगांव NH-30 पर भीषण हादसा: खड़े ट्रक से जा टकराई स्कॉर्पियो, 5 की मौत, 7 घायल

फरसगांव के पास NH-30 पर तेज रफ्तार स्कार्पियो खड़े ट्रक से टकराई। हादसे में 5 लोगों की मौत और 7 घायल हुए। सभी मृतक बड़ा डोंगर-भैंसाबेड़ा निवासी थे।

Updated On 2025-11-19 09:41:00 IST

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई स्कॉर्पियो

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में बीती रात नेशनल हाईवे-30 पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मारते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, वाहन में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घटल यात्रियों को तत्काल जगदलपुर रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो में कुल 12 लोग सवार थे, जो कोंडागांव से अपने गृह ग्राम बड़ा डोंगर (भैंसाबेड़ा) लौट रहे थे। यह दुर्घटना कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मसौरा टोल प्लाज़ा के पास हुई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव दल द्वारा तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे, जो कोंडागांव से अपने फ़रीह ग्राम बड़ा डोंगर (भैंसाबेड़ा) लौट रहे थे। यह दुर्घटना कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मसौरा टोल प्लाजा के पास हुई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सभी मृतक फरसगांव क्षेत्र के बड़ा डोंगर, भैंसाबेड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News