हार्निया का झूठा इलाज: आयुष्मान योजना से हॉस्पिटल सालभर के लिए सस्पेंड
पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची महिला को हार्निया पीड़ित बताकर झूठा इलाज करने वाले श्री गोविंद हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से सालभर के लिए निलंबित कर दिया गया है।
File Photo
रायपुर। पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची महिला को हार्निया पीड़ित बताकर झूठा इलाज करने वाले श्री गोविंद हॉस्पिटल को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से सालभर के लिए निलंबित कर दिया गया है। गड़बड़ी की ढेरों शिकायतों के आधार पर अस्पताल द्वारा किए गए करीब डेढ़ सौ क्लेम को जांच के दायरे में लाया गया है। शिकायतों के आधार पर विभागीय स्तर पर उसे बंद कराने की सिफारिश भी की गई है। इसके अलावा आठ अन्य अस्पताल को भी 3-3 माह के लिए खास खब निलंबित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बांसटाल में संचालित करीब 30 बेड के अस्पताल के खिलाफ आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के नेशनल फ्राड इंवेस्टीगेशन टीम से जानकारी मिली थी। इस आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्री गोविंद हॉस्पिटल में जाकर जांच की थी। जांच के दौरान फर्जी क्लेम के ढेरों मामले सामने आए थे। इसमें सामान्य मरीज को गंभीर, गलत पैकेज ब्लाक कर इलाज किए जाने का मामला शामिल था।
डेढ़ सौ क्लेम भी जांच के दायरे में
अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में योजना के तहत हार्निया के झूठे इलाज का मामला भी सामने आया था। इंवेस्टीगेशन के दौरान पता चला कि किए गए क्लेम में जिस सोनोग्राफी की रिपोर्ट सबमिट की गई है वह भी फर्जी है। इस बारे में अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा गया, तो वह संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया। अस्पताल द्वारा करीब डेढ़ सौ पैकेज को भी संदेह के आधार पर होल्ड कर जांच के दायरे में लाया गया है। अस्पताल के खिलाफ लगातार आने वाली शिकायतों के आधार पर उसका लाइसेंस निरस्त कर बंद कराने की सिफारिश भी की गई है। अस्पताल को योजना से एक साल के लिए निलंबित किया गया है। इसी तरह फर्जीवाड़ा की अन्य शिकायतों पर भी आठ अन्य अस्पतालों पर निलंबन की गाज गिरी है।
इन अस्पतालों पर गाज
अस्पताल निलंबन | अवधि |
श्री गोंविद हास्पिटल, बांस टाल | 1 माह |
वरदान हास्पिटल, शंकर नगर | 3 माह |
जौहरी सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल, भाठागांव | 3 माह |
न्यू रायपुरा हास्पिटल, महादेवघाट रोड | 3 माह |
सौभाग्य हास्पिटल, खमतराई | 3 माह |
सिद्धी विनायक हास्पिटल, उरकुरा | 3 माह |
शिवम हास्पिटल, कुशालपुर | 3 माह |
लक्ष्मी हास्पिटल एंड मेंटरनिटी होम,आरंग | 3 माह |
राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी
शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सहायता योजना में हितग्राहियों को समुचित और वास्तविक उपचार का लाभ देने के लिए राज्य के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर टीम निगरानी कर रही है। समय-समय पर उनके द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर स्थानीय टीम अस्पतालों में जाकर जांच कर कार्रवाई की सिफारिश कर रही है। कुछ समय पहले जांच के दायरे में आए कई बड़े अस्पतालों को भी योजना से बाहर किया गया था। राज्य में बड़ी आबादी बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना का उपयोग करती है।
जांच में मिली थी अनियमितता
आयुष्मान योजना एवं नर्सिंग होम एक्ट जिला नोडल डॉ. अविनाश चतुर्वेदी ने बताया कि, शिकायतों के आधार पर अस्पतालों में जाकर जांच की गई थी। इसमें विभिन्न तरह की गंभीर अनियमितताएं मिली थीं, इस आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। आयुष्मान योजना का मरीजों को वास्तविक लाभ मिले इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है।