अवैध शराब बिक्री को संरक्षण: महिला ने थाने में की शिकायत, आबकारी अधिकारी पर लगाया 50 हजार रुपये मांगने का आरोप
अंबागढ़ चौकी के आबकारी अधिकारी पर अवैध शराब बिक्री के संरक्षण और वसूली करने के आरोप लगे हैं। मामले में एक महिला ने पुलिस को सबूत भी सौंप दिए हैं।
कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी जिले से अवैध शराब में वसूली करने का मामला सामने आया है। यहां के आबकारी अधिकारी पर कर्मचारियों से वसूली करवाने का आरोप लगा है। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि, अधिकारी ने अपने सहयोगियों को घर में भेजकर 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। अधिकारी के संरक्षण में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबागढ़ चौकी की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस भांडेकर और उनके सहयोगियों पर 50 हजार रुपए की मांग और बदतमीजी के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि, सहायक जिला आबकारी अधिकारी भाडेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारी और सरकारी शराब दुकान में काम कर रहे सुपरवाइजरों को घर भेजकर वसूली करवाते हैं। वहीं महिला ने पुलिस को कॉल डिटेल्स, मोबाइल रिकॉर्डिंग ,वीडियो और फोटो साक्ष्य भी सौंपे हैं।
पहले भी वसूली के लगे थे आरोप
मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। वहीं मीडिया ने जब आरोपी अधिकारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया। इस दौरान वे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, यह आरोप पूरी तरह गलत और भ्रामक हैं। गौरतलब है कि, दिवाली से पहले भी अधिकारी भांडेकर पर शराब तस्करी को संरक्षण देने और वसूली करने के आरोप लगे थे।