डॉ. हिमांशु द्विवेदी को पितृशोक: पिता कीर्तिनारायण द्विवेदी का 25 नवंबर को ग्वालियर में हुआ देवलोकगमन
हरिभूमि-आईएनएच मीडिया समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता कीर्तिनारायण द्विवेदी का 25 नवंबर को ग्वालियर में देवलोक गमन हो गया है।
प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता कीर्तिनारायण द्विवेदी का देवलोक गमन
रायपुर। हरिभूमि मीडिया समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता कीर्तिनारायण द्विवेदी का 84 वर्ष की आयु में 25 नवंबर को देवलोक गमन हो गया है। वे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद रहे पं. बृजनारायण 'बृजेश' के मंझले सुपुत्र थे। वह लंबे समय तक मध्य प्रदेश शासन के कृषि विभाग में अधिकारी रहे।
उनकी अंतिम यात्रा 26 नवंबर, बुधवार को निज निवास 3, सिंधी कालोनी ग्वालियर से लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। स्व. कीर्तिनारायण द्विवेदी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके बड़े सुपुत्र डॉ. हिमांशु द्विवेदी और पुत्रवधु पूजा द्विवेदी हैं। छोटे सुपुत्र रवि द्विवेदी और पुत्रवधू कीर्ति द्विवेदी ग्वालियर स्थित हाईकोर्ट के प्रसिद्ध एडवोकेट हैं। पुत्री डॉ. राखी और दामाद डा. अविनाश शर्मा ख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं।
तत्कालीन गुना जिला अंतर्गत ईशागढ़ में जन्में श्री कीर्ति नारायण द्विवेदी ने गवालियर स्थित कृषि महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की, उनका विवाह ग्वालियर के ही प्रतिष्ठित पटेरिया परिवार में रमा जी के साथ हुआ।