डोंगरगढ़ में बड़ी मुठभेड़: एमपी-छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम से एक थानेदार शहीद, कई जवानों के घायल होने की खबर
एमपी के बालाघाट और छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ इलाके के बीच में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है।
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बोरतालाब इलाके में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है। मध्यप्रदेश के बालाघाट और राजनांदगांव जिला पुलिस बल के इस संयुक्त एक्शन में बालाघाट का एक थानेदार शहीद हो गया है। जिसे सीने, पेट और पैर में गोली लगी है, शहीद का नाम टीआई आशीष शर्मा बताया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों के 6 जवानों के घायल होने की सूचना है।
शहीद टीआई आशीष शर्मा
मिली जानकारी के मुताबिक, बालाघाट की ओर नक्सल हलचल की सूचना पर छत्तीसगढ़ और एमपी के सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आपरेशन लांच किया। डोंगरगढ़ इलाके से लगते बोरतालाब क्षेत्र में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की टीम की मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में एक निरीक्षक जो कि, बालाघाट एमपी के बताए जा रहे हैं, शहीद हो गए हैं। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा बलों के जवान घायल हुए हैं। शहीद निरीक्षक का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा मेडिकल कॉले हॉस्पिटल राजनांदगावं लाया जा रहा है। वहीं हताहतों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
विधायक हर्षिता स्वामी बघेल जवान को देखने शासकीय हॉस्पिटल पहुंची।
मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए
वहीं बीजापुर में देश के कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा की मौत के बाद अब नक्सलवाद की कमर टूट गई है। एक बार फिर आंध्र प्रदेश मारेडुमिली जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान 7 और नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है, मेटूरू जोगा राव उर्फ़ टेक शंकर को जवानों ने मार गिराया गया है। इसी जगह पर मंगलवार को हिड़मा भी ढेर हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह 6.30 से 7 बजे तक चला। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़े नक्सली लीडर्स को मार गिराने में बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार, मेटूरू जोगा राव उर्फ़ टेक शंकर भी ढेर हो गया है। मौक़े से जवानों ने 4 पुरुष और 3 महिला नक्सलियों के शव को बरामद किया है। वहींमौक़े से 2 एके- 47 समेत 8 हथियार भी बरामद हुआ है।