सरगुजा जिला कबड्डी संघ की पहल: प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्पर्धा का आयोजन, पहुंचीं 35 टीमें

सरगुजा जिले में पहली बार जिला कबड्डी संघ का गठन किया गया है। गठन के ठीक बाद संघ ने जिला स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कराया है।

Updated On 2025-11-08 15:31:00 IST

कबड्ड़ी प्रतियोगिता

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कबड्डी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिले के गांव-गांव में कबड्ड़ी खेला जाता है, लेकिन इन खेल प्रतिभाओं को आगे राज्य और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता या मान्यता प्राप्त प्रतिस्पर्धा में खेलने का अवसर नहीं मिलता है। लिहाजा सरगुजा जिले में पहली बार जिला कबड्डी संघ का गठन किया गया है। गठन के ठीक बाद संघ ने जिला स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कराया है, जिसमें जिले भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की 35 टीमों ने हिस्सा लिया है।

इन टीमों में 18 बालक वर्ग की टीम और 17 बालिका वर्ग की टीम ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों के खेल को देखने के बाद संघ की सलेक्शन कमेटी बालक वर्ग की दो टीम और बालिका वर्ग की दो टीम का चयन करेगी।



रविवार को सेमीफाइनल मुकाबला होगा
वहीं प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्ग के लिए संघ ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की घोषणा भी की गई है। प्रथम 10000, द्वितीय 7000 तृतीय 5000 रुपए नगद की घोषणा की गई है। चयन के बाद ये टीम भविष्य में राज्य और राष्ट्र स्तरीय ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगी। संघ ने चयनित खिलाड़ियों को किसी भी बड़े टूर्नामेंट के पहले देश के उच्च स्तरीय कबड्ड़ी खेल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। रविवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद प्रतियोगिता का समापन होगा।

Tags:    

Similar News