हरिभूमि- आईएनएच का संवाद आज: बिलासपुर में होगी 25 बरस के सफर पर चर्चा

हरिभूमि-आईएनएच द्वारा सार्थक संवाद 2026 का आयोजन 25 जनवरी को शाम चार बजे शास्त्री स्कूल परिसर स्थित देवकीनन्दन दीक्षित सभागार में किया जाएगा। राज्य के 25 बरस के सफर पर सार्थक चर्चा होगी।

Updated On 2026-01-25 12:48:00 IST

बिलासपुर। हरिभूमि-आईएनएच द्वारा सार्थक संवाद 2026 का आयोजन रविवार, 25 जनवरी को शाम चार बजे शास्त्री स्कूल परिसर स्थित देवकीनन्दन दीक्षित सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य के 25 बरस के सफर पर सार्थक चर्चा होगी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। हरिभूमि- आईएनएच के प्रधान सम्पादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, मुख्यमंत्री एवं क्षेत्र के विधायकों एवं विशिष्टजनों से संवाद करेंगे।

कार्यक्रम में बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया मौजूद रहेंगे। क्षेत्र के प्रमुख जनों में उद्योगपति प्रमोद खेड़िया, प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी, शिक्षा क्षेत्र से डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अरविंद तिवारी, बीएनआई के प्रमुख डॉ. किरण चावला छत्तीसगढ़ एवं शहर के विकास पर विचार मंथन करेंगे।

ये होंगे शामिल 
कार्यक्रम में एनटीपीसी, एसीसीएल के अधिकारी, जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर आशीष सिंह, लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रामकृष्ण कश्यप, सृष्टि इंफाबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक राजेश देवांगन, मार्क हॉस्पिटल के संचालक डॉ. कमलेश मौर्य, शिशु भवन के संचालक डॉ. श्रीकांत गिरी, माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के संचालक डॉ. ओम माखीजा, मुदडा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आशीष मुंदडा, प्रथम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रजनीश पांडे, डीडी तिवारी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आशुतोष तिवारी, विजय वंदना हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विजय कुमार मौजूद रहेंगे।

Tags:    

Similar News

'PRESS' लिखी हुई कार में शराब तस्करी का भंडाफोड़: लग्जरी इनोवा से 15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फारर

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पदकों का किया ऐलान: छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सम्मान

सीएम साय ने कोतबा को दी बड़ी सौगात: 51.73 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

पंद्रह साल में पहली बार 'लंबी ठंड': राजधानी समेत पूरा प्रदेश रहा प्रभावित, अब कम होने लगा असर