सरपंच की मानवीय पहल: कुरूद- सिलयारी में लगाया गया मेगा स्वास्थ्य शिविर, लोगों ने रक्तदान भी किया
कुरूद-सिलयारी ग्राम पंचायत के मिडिल स्कूल में शनिवार को भव्य मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
मेगा स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने किया रक्तदान
हेमन्त वर्मा- धरसींवा। छत्तीसगढ़ के कुरूद-सिलयारी ग्राम पंचायत के मिडिल स्कूल में शनिवार को भव्य मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्राम पंचायत की कर्मठ सरपंच रूखमणी साहू की प्रेरणा और नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना और रक्तदान के महादान हेतु प्रेरित करना था। इस आयोजन में जंहा दर्जन भर से ऊपर लोगो ने रक्त दान किये तो दूसरी ओर सैकड़ो लोगो ने अपनी स्वस्थ परीक्षण करा कर स्वस्थ लाभ लिए।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सद्भावपूर्ण वातावरण में हुई। जहाँ जनपद सदस्य विजय साहू ने विधिवत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। बता दें कि, इस पुनीत आयोजन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम और डॉक्टर सोनम नायक की महती भूमिका रही, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता और समर्पण से शिविर को सफल बनाया। वहीं, रेड क्रॉस और एमजीएम अस्पताल की टीम की उपस्थिति ने रक्तदान के महत्व को और बढ़ाया।
रक्त दान ही सच्ची जन सेवा- विजय साहू
जनपद सदस्य विजय साहू ने इस अवसर पर जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि, आज हमने एक ऐसे कार्य की शुरुआत की है, जो सीधे तौर पर जनसेवा से जुड़ा है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। यह शिविर हमारी एकता और सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। मैं सरपंच और पूरी स्वास्थ्य टीम को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने इस पुनीत कार्य को मूर्त रूप दिया। हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए, और रक्तदान करके हम न केवल किसी की जान बचाते हैं, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन भी करते हैं।
स्वास्थ्य सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचे- रूखमणी साहू
कार्यक्रम के आयोजक सरपंच रूखमणी साहू ने अपने संबोधन में कहा कि, ग्राम पंचायत का हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधाएँ हर नागरिक तक पहुँचे। यह मेगा शिविर इसी दिशा में एक कदम है। हमें खुशी है कि इतने सारे लोग स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान के लिए आगे आए। मेरा मानना है कि ग्राम पंचायत केवल सड़क और नाली तक सीमित न रहकर, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ऐसे जन-सरोकार के कार्य भी करे। मैं सभी स्वास्थ्यकर्मियों, रेड क्रॉस और एमजीएम अस्पताल की टीम की आभारी हूँ। जिनकी मदद से यह आयोजन सफल हो पाया। आपकी भागीदारी ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है।
स्वास्थ्य परीक्षण से मिला त्वरित लाभ
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बीपी, शुगर सहित कई बीमारियों की जांच कर मरीजों को चिह्नित किया गया। कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को स्वास्थ्य टीम द्वारा त्वरित इलाज का लाभ भी मिला। जिससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति एक नई जागरूकता और विश्वास पैदा हुआ। शिविर के अंत में, सभी ब्लड डोनर को विशेष प्रमाण पत्र जनपद सदस्य विजय साहू व सरपंच रूखमणी साहू ने बांटे। यह सम्मान रक्तदान के महादान में भागीदार बनने वाले हर नागरिक के निस्वार्थ योगदान को प्रोत्साहित करेगा और भविष्य में भी लोगों को इस पुनीत कार्य से जुड़ने की प्रेरणा देगा।
इनकी भी रही उपस्थिति और महत्वपूर्ण भूमिका
जनपद सदस्य विजय साहू, सरपंच रूखमणी साहू, उप सरपंच गजेंद्र साहू, पंच उतरा वर्मा, चंद्रिका कुर्रे, प्यारी कश्यप, थानेश्वर गिलहरे, शेखर यादव, पुरुषोत्तम साहू, पूर्व सरपंच कुमुदिनी चंद्रवंशी, प्रधान पाठक शिवदत्त कौशिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।