बेघर हुआ धनपूंजी बेरियर: कोर्ट के आदेश के बाद ठेले में लग रहा RTO कार्यालय, किराए के मकान में रहने पहुंचे कर्मचारी
बस्तर जिले के धनपूंजी में विवादित जमीन पर बने RTO कार्यालय को जमीन मालिक ने कोर्ट के आदेश से तोड़ दिया। अब कार्यालय ठेले में संचालित हो रहा है।
ठेले में धनपूंजी बेरियर
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। सीमावर्ती राज्य में बस्तर जिले के धनपूंजी में विवादित जमीन पर परिवहन विभाग का बेरियर का कार्यालय एवं आवास बना था। जमीन के मालिक ने जमीन मांगी तो नहीं मिली, इससे जमीन मालिक ने न्यायालय की शरण ली। इस पर न्यायालय ने अपने फैसले में विवादित जमीन मालिक को देने का आदेश दिया। जिसके बाद जमीन मालिक ने बेरियर के कार्यालय और आवास भवन को तोड़ दिया। भवन तोड़ने से एक माह से बेरियर का कार्यालय ठेला में लगाया जा रहा है और कर्मचारी किराए के मकान लेकर रह रहे हैं।
बेरियर में बनाए गए धर्मकांटा आज तक शुरू नहीं हो सका, क्योंकि धर्मकांटा भी विवादित जमीन में लगाया गया है, जिसे शिफ्ट किया जाएगा। बेरियर ने इसकी सूचना विभाग के मुख्यालय को भेजा गया है। बेरियर से हर महीने लगभग 23 लाख रूपए से अधिक राजस्व शासन को मिल रहा था पर इस बेरियर से हटने से शासन को राजस्व नहीं हो सकेगा। बेरियर के कर्मचारी रोजगार के लिए चिंतित होकर परेशान हैं। बताया जा रहा है कि विभाग का बेरियर वर्षों से विवादित जमीन लग रहा था।
मुख्यालय को दी सूचना
संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि कोर्ट के आदेश से बेरियर का कार्यालय हटाया गया। इसकी सूचना मुख्यालय को दी गई है।