इनरव्हील क्लब धमतरी ने बच्चों संग मनाई 'खुशियों की दिवाली: सेवा, संवेदना और मुस्कान का उत्सव
इनरव्हील क्लब ने हिन्दू अनाथालय में मिठाई, ग्रोसरी डोनेशन, जागरूकता सत्र और जन्मदिन समारोह के साथ बच्चों के बीच मनाई यादगार दिवाली।
इनरव्हील क्लब ने बच्चों संग मनाई 'खुशियों की दिवाली'
यशवंत साहू - धमतरी। हिन्दू अनाथालय में इनरव्हील क्लब धमतरी द्वारा 'खुशियों की दिवाली' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, क्लब की सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर मिठाइयाँ बांटीं, पटाखे जलाए और उत्सव की उमंग साझा की इसके साथ ही चावल, दाल और तेल जैसी ग्रोसरी सामग्री भी दान की गई।
संवेदना और सेवा का संगम
पूर्व अध्यक्ष 'इला मेहता' ने बच्चों को बिस्किट वितरित किए, वहीं तारा झावर ने बर्ड फीडर पॉट भेंट कर जीवों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया, कामना जैन ने बच्चों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की और उसी दिन अपना जन्मदिन भी बच्चों के बीच मनाया।
इसके अलावा पिंकी खंडेलवाल, पम्मी खालसा, प्रियंका अग्रवाल, सुधा शर्मा, शोभा मगर, ज्योति गोयल, कोमल अग्रवाल और विजयलक्ष्मी महावर का भी सामूहिक रूप से जन्मदिन मनाया गया।
जागरूकता सत्र और संवाद
बच्चों के लिए माया खंडेलवाल ने 'एम्पैथी (Empathy)' विषय पर एक संवाद सत्र लिया, जिसमें भावनात्मक समझ और संवेदनशीलता पर चर्चा हुई। वहीं डीएसपी मोनिका मारवी ने POCSO Act से जुड़ी अहम जानकारियाँ साझा कीं, जिसे बच्चों ने बड़ी रुचि से सुना।
सामाजिक जागरूकता का सुंदर उदाहरण
इस कार्यक्रम में मधु सिंघानिया, किरण छाबड़ा और आशा खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही, क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सुधा अग्रवाल, सचिव श्रीमती नेहा लाठ और मीडिया प्रभारी श्रुति अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन केवल त्योहार का उत्सव नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक था।